जोमैटो ने निवेश जुटाने में रेस्तराओं की मदद के लिए मंच शुरू किया

By भाषा | Updated: November 30, 2021 22:02 IST2021-11-30T22:02:41+5:302021-11-30T22:02:41+5:30

Zomato launches platform to help restaurants raise investments | जोमैटो ने निवेश जुटाने में रेस्तराओं की मदद के लिए मंच शुरू किया

जोमैटो ने निवेश जुटाने में रेस्तराओं की मदद के लिए मंच शुरू किया

नयी दिल्ली, 30 नवंबर ऑनलाइन फूड डिलिवरी सेवा प्रदाता जोमेटो ने रेस्तराओं के निवेश जुटाने में मदद करने के लिए एक नया मंच 'जोमैटो विंग्स' शुरू करने की घोषणा की है।

कंपनी ने बताया कि यह मंच निवेशकों को रेस्तराओं से जोड़ेगा।

जोमैटो के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपिंदर गोयल ने एक ब्लॉग में लिखा कि ऐसे हजारों नये रेस्तरां हैं जिनके पास संभवत: सही निवेशकों से सही समय पर धन उगाहने की विशेषज्ञता नहीं होती।

उन्होंने कहा कि जोमैटो इसी जगह पर रेस्तराओं की मदद करना चाहता है।

गोयल ने लिखा, "हम जोमैटो विंग्स शुरू करने की घोषणा को लेकर उत्साहित हैं, जो निवेशकों को रेस्तरां से जोड़ने का एक मंच है। जिस तरह महत्वाकांक्षी रेस्तरां उद्यमी निवेशकों की तलाश करते हैं, वैसे ही निवेशक भी ऐसे ब्रांड और टीमों की तलाश करते हैं जो अगला बड़ा चेन बनने की क्षमता रखते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Zomato launches platform to help restaurants raise investments

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे