जोमैटो आईपीओ को 1.3 गुना अभिदान मिला

By भाषा | Published: July 15, 2021 03:05 PM2021-07-15T15:05:45+5:302021-07-15T15:05:45+5:30

Zomato IPO subscribed 1.3x | जोमैटो आईपीओ को 1.3 गुना अभिदान मिला

जोमैटो आईपीओ को 1.3 गुना अभिदान मिला

नयी दिल्ली, 15 जुलाई जोमैटो के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के दूसरे दिन 1.3 गुना अभिदान मिला और खुदरा निवेशकों ने कंपनी के शेयरों के लिए बोली जारी रखी।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक इस पेशकश को 71.92 करोड़ शेयरों के आईपीओ आकार के मुकाबले 95.44 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिल चुकी हैं।

खुदरा निवेशकों ने अपने लिए आरक्षित हिस्से के मुकाबले 3.96 गुना बोली लगाई। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के लिए आरक्षित 12.95 करोड़ शेयरों के मुकाबले दोपहर दो बजे तक 51.36 करोड़ शेयरों की बोली लगाई जा चुकी थी।

गैर-संस्थागत निवेशकों ने अपने आरक्षित हिस्से के मुकाबले 26 प्रतिशत शेयरों के लिए बोली लगाई, जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) ने अपने 38.8 करोड़ शेयरों का कोटा पूरा किया।

कर्मचारियों के लिए अलग रखे गए हिस्से को 22 प्रतिशत अभिदान मिला।

इसे इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ कहा जा रहा है। आईपीओ शुक्रवार को बंद होगा। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 72 से 76 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। जोमैटो पहले ही एंकर निवेशकों से 13 जुलाई को 4,196.51 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। आईपीओ का आकार पहले के 9,375 करोड़ रुपये से घटकर 5,178.49 करोड़ रुपये रह गया है।

जैक मा के एंट समूह समर्थित कंपनी भारतीय यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स में आईपीओ लाने वाली पहली फर्म है। इस आईपीओ के हिसाब से जोमैटो का मूल्यांकन 64,365 करोड़ रुपये बैठता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Zomato IPO subscribed 1.3x

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे