जोमैटो के सह-संस्थापक, मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी गुंजन पाटीदार ने इस्तीफा दिया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 2, 2023 09:12 PM2023-01-02T21:12:48+5:302023-01-02T21:15:49+5:30

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पाटीदार जोमैटो के शुरूआती कुछ कर्मचारियों में शामिल थे और उन्होंने कंपनी के लिए मूल प्रौद्योगिकी प्रणाली का निर्माण किया था। 

Zomato co-founder and chief technology officer, Gunjan Patidar, resigns | जोमैटो के सह-संस्थापक, मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी गुंजन पाटीदार ने इस्तीफा दिया

जोमैटो के सह-संस्थापक, मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी गुंजन पाटीदार ने इस्तीफा दिया

Highlightsकंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी गुंजन पाटीदार ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दियाउनके इस्तीफे पर जोमैटो ने कहा, कंपनी को आगे बढ़ाने में उनका योगदान अमूल्य रहा हैहालांकि, कंपनी ने उनके इस्तीफे के कारणों के बारे में जानकारी नहीं दी

नयी दिल्ली: खाना ऑर्डर करने का ऑनलाइन मंच जोमैटो लिमिटेड के सह-संस्थापक और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी गुंजन पाटीदार ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पाटीदार जोमैटो के शुरूआती कुछ कर्मचारियों में शामिल थे और उन्होंने कंपनी के लिए मूल प्रौद्योगिकी प्रणाली का निर्माण किया था। 

पाटीदार के इस्तीफे पर जोमैटो ने क्या कहा

जोमैटो ने कहा, ‘‘कंपनी को आगे बढ़ाने में उनका योगदान अमूल्य रहा है।’’ हालांकि, कंपनी ने उनके इस्तीफे के कारणों के बारे में जानकारी नहीं दी। पिछले साल नवंबर में कंपनी के एक और सह-संस्थापक, मोहित गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया था। गुप्ता साढ़े चार साल पहले ज़ोमैटो में शामिल हुए थे। उन्हें 2020 में कंपनी के खाद्य वितरण व्यवसाय के सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) पद से पदोन्नति देकर सह-संस्थापक बनाया गया था।

आपको बता दें कि जोमैटो ने पिछले साल कुछ शीर्ष स्तर के निकास देखे थे, जिनमें राहुल गंजू, जो नई पहल के प्रमुख थे, और सिद्धार्थ झावर, पूर्व उपाध्यक्ष और इंटरसिटी के प्रमुख, और सह-संस्थापक गौरव गुप्ता शामिल थे।

(कॉपी एजेंसी)
 

Web Title: Zomato co-founder and chief technology officer, Gunjan Patidar, resigns

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे