जेरोधा फाउंडर नितिन कामथ ने भारतीय निवेशकों को किया अलर्ट, अब चीन के फिशिंग स्कैम से रहें सतर्क

By आकाश चौरसिया | Published: February 15, 2024 05:22 PM2024-02-15T17:22:02+5:302024-02-15T17:36:11+5:30

कामथ ने इस बात एक्स पर टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि चीन के द्वारा लोन ऐप स्कैम के बाद, अब चीन के कलाकारों द्वारा और दूसरे एशियाई देशों के जरिए लगातार ऐसे वेबसाइट बना रहे हैं।

Zerodha Founder Nithin Kamath alerts Indian investors warns about china phishing app scam | जेरोधा फाउंडर नितिन कामथ ने भारतीय निवेशकों को किया अलर्ट, अब चीन के फिशिंग स्कैम से रहें सतर्क

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsनितिन कामथ निवेशकों को चेतायाजेरोधा फाउंडर ने बताया कि चीन फिशिंग ऐप स्कैम के जरिए निवेशकों को आकर्षित कर रहाभारतीय शेयर मार्केट के निवेशक इस कारण चीन के जाल में फंस सकते हैं

नई दिल्ली: जेरोधा फाउंडर नितिन कामथ ने निवेशकों को नए स्कैम के बारे में सतर्क किया, उन्होंने बताया कि चीन से कुछ लोग भारतीय निवेशकों को भ्रम में डालने के लिए ब्रोकरेज वेबसाइट की नकल कर धोखा देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। 

कामथ ने इस बात एक्स पर टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि चीन के द्वारा लोन ऐप स्कैम के बाद, अब चीन के कलाकारों द्वारा और दूसरे एशियाई देशों के जरिए लगातार ऐसे वेबसाइट बना रहे हैं। इसे निवेशकों को लोकलुभावन शेयरों के बारें में जानकारी दी जा रही है और मार्केट के बारे गलत अपडेट उन वेबसाइट्स के द्वारा दे रहे हैं। जालसाज सैकड़ों वेबसाइट और ट्रेडिंग ऐप बना रहे हैं जो भारतीय ब्रोकरों की वेबसाइटों के समान दिखते हैं। 

उन्होंने इसके आगे बताया कि न चाहते हुए भी ऐप डाउनलोड करने के लिंक देते हैं और इसके आगे डाउनलोड करने में फेक ऐप मिलते हैं। लक्ष्य यह है कि लोग इन ऐप से परिचित होने का फायदा उठाकर निवेशक पैसे ट्रांसफर कर दें"। उन्होंने आगे कहा, "यह नवीनतम उन सैकड़ों अंतरराष्ट्रीय घोटालों में से एक है जो पिछले कुछ वर्षों में सामने आए हैं"। इस क्रम में भारत की ओर से 100 से अधिक चीन से जुड़ी स्कैम करने वाली निवेशक वेबसाइट को बैन किया जा चुका है। 

ये वेबसाइटें कई बैंक खातों से जटिल रूप से जुड़ी हुई पाई गईं, जांच एजेंसियों को भ्रमित करने के लिए खातों के बीच धनराशि स्थानांतरित की गई। मामले को और अधिक अस्पष्ट करने के लिए पैसे को क्रिप्टोकरेंसी में बदल दिया गया।

नितिन कामथ ने कुछ प्रमुख बिंदुओं को उजागर किया

-उन्होंने कहा कि किसी भी व्हाट्सअप, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और डेटिंग ऐप्स द्वारा भेजे गए किसी भी संदेश का जवाब न दें।

-अगर आपको कोई कह रहा है कि आप इस ऐप को डाउनलोड कर लें, तो मतलब समझिए कि ये खतरे की घंटी है। 

-इसके साथ ही जेरोधा फाउंडर ने कहा कि वो आपकी आशाओं, डर, सपने और इच्छाओं से खेल सकते हैं, इसलिए किसी भी संदेश का जवाब सोच समझकर दें।

-उन्होंने कहा दुखी मत हो, अधिकतर लोग इस तरह के स्कैम में फंस चुके हैं क्योंकि उन्हें जल्दी रहती है।

-इसके आगे नितिन कामथ कहते हैं कि अगर आपको किसी भी तरह संदेह लगे, तो आप पास के पुलिस थाने में जाए या फिर वकील से बात करें।

Web Title: Zerodha Founder Nithin Kamath alerts Indian investors warns about china phishing app scam

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे