Share Market: अचानक से रुका जेरोधा ऐप, ऑर्डर प्लेस न होने पर यूजर्स का फूटा गुस्सा, कंपनी ने मांगी माफी

By आकाश चौरसिया | Published: January 29, 2024 11:01 AM2024-01-29T11:01:15+5:302024-01-29T11:11:31+5:30

शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए प्लेटफॉर्म जिरोधा के ऐप पर कुछ गड़बड़ी सोमवार सुबह देखी गई। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने कंपनी के ऐप के विरुद्ध अपनी बात रखी क्योंकि सुबह होते ही सभी को कंपनियों में निवेश करना होता है। इस सुविधा को अभी तक अच्छे से सुचारु रूप से जिरोधा और कई अन्य कंपनियां चला रही हैं।

Zerodha app stopped users got angry as orders not placed company apologize | Share Market: अचानक से रुका जेरोधा ऐप, ऑर्डर प्लेस न होने पर यूजर्स का फूटा गुस्सा, कंपनी ने मांगी माफी

फाइल फोटो

Highlightsजिरोधा ऐप में सुबह 9 बजे यूजर्स को आई दिक्कतइस बात को लेकर सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कियाअब कंपनी ने इस दिक्कत पर माफी मांगी

नई दिल्ली: शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए देश का जाना-मान प्लेटफॉर्म जिरोधा ऐप पर कुछ गड़बड़ी सोमवार सुबह सामने आई, जिससे यूजर्स को दो-चार होना पड़ा। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने कंपनी के ऐप के विरुद्ध अपनी बात रखी क्योंकि सुबह होते ही सभी को कंपनियों में निवेश करना होता है। इस सुविधा को अभी जिरोधा और कई अन्य कंपनियां दे रही हैं। 

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अपनी शिकायत करते हुए कहा कि न तो वो जिरोधा के ऐप पर किसी जानकारी को देख पा रहे हैं, न ही आज के किसी ट्रेड के बारे में उन्हें पता चल रहा है। 

एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, "क्या हो रहा है, सभी ऑर्डर लॉक कर दिए जा रहे हैं और पोजीशन बंद करने की अनुमति नहीं दी जा रही है।" इसके अलावा दूसरे यूजर ने कहा कि जिरोधा हर समय तकनीक के बारे में बात करती है और ऐसे समय में वह क्या कर रही है? 

डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, कंपनी की वेबसाइट पर सुबह 9:00 बजे मोबाइल ब्रोकरेज और ट्रेडिंग में दिक्कत की शिकायत आई है और यह सब अचानक हुआ। इस क्रम में एक यूजर ने कहा कि बैंकएक्स ऑर्डर नहीं लिए जा रहे हैं, लगभग 10 मिनट हो गए हैं।

इसके अलावा एक दूसरे यूजर ने लिखा कि बाजार में वो अपनी पोजिशन को लॉक करने में सफल नहीं हो पा रहे हैं। इसके साथ ही जिरोधा का कॉल सेंटर उनकी कॉल पर कोई जवाब नहीं दे रहा है। 

वहीं, एक और सोशल मीडिया यूजर ने अपने आपा खोते हुए एक पोस्टर शेयर करते हुए कहा कि जिरोधा ऐप के यूजर्स का अब रिएक्शन है कि कनेक्टिविटी कहां हैं? 

अब जिरोधा की ओर से सभी यूजर्स को आई दिक्कत के लिए माफी मांगी गई है। इसके साथ कंपनी ने कहा कि कनेक्टिविटी समस्या के कारण, हमारे कुछ उपयोगकर्ताओं को काइट पर ऑर्डर प्लेसमेंट में रुक-रुक कर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। इस मुद्दे का अब समाधान कर दिया गया है। हमें हुई असुविधा के लिए खेद है।

Web Title: Zerodha app stopped users got angry as orders not placed company apologize

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे