जी मीडिया को अप्रैल-जून तिमाही में 9.06 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

By भाषा | Updated: July 24, 2021 19:42 IST2021-07-24T19:42:28+5:302021-07-24T19:42:28+5:30

Zee Media posted a net loss of Rs 9.06 crore in the April-June quarter | जी मीडिया को अप्रैल-जून तिमाही में 9.06 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

जी मीडिया को अप्रैल-जून तिमाही में 9.06 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

नयी दिल्ली, 24 जुलाई जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेडएमसीएल) को जून 2021 में समाप्त तिमाही में 9.06 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है।

जेडएमसीएल ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 12.26 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 28.79 प्रतिशत बढ़कर 170.18 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 132.14 करोड़ रुपये थी।

तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 157.70 करोड़ रुपये था, जो पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के 116.68 करोड़ रुपये के मुकाबले 35.16 प्रतिशत ज्यादा है।

जेडएमसीएल को अप्रैल-जून तिमाही में आकस्मिक चीजों और कर की वजह से 17.11 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

इस बीच, अलग से भेजी एक सूचना में कंपनी ने कहा है कि उसके निदेशक मंडल की शनिवार को हुई बैठक में श्वेता गोपीनाथन को स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी गई। एक अगस्त, 2021 से उनका कार्यकाल पांच साल का होगा।

जेडएमसीएल देश के प्रमुख मीडिया समूहों में से है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Zee Media posted a net loss of Rs 9.06 crore in the April-June quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे