लाइव न्यूज़ :

जी के चेयरमैन पुनीत गोयनका ने कहा, कंपनी की सुरक्षा, भविष्य के लिए कदम उठाते रहेंगे

By भाषा | Updated: October 14, 2021 17:41 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर जी एंटरटेनमेंट के सबसे बड़े शेयरधारक इनवेस्को के साथ बढ़ते टकराव के बीच मीडिया कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पुनीत गोयनका ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह जी एंटरटेनमेंट के निदेशक मंडल के मार्गदर्शन में कंपनी और उसके भविष्य की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाते रहेंगे।

इनवेस्को ने गोयनका को उनके पद से हटाने की मांग की है।

कंपनी के बोर्डरूम में घमासान शुरू होने के लगभग एक महीने बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए, गोयनका ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के पहले प्रस्तावित सौदे को सार्वजनिक नहीं करने के लिए कॉरपोरेट शासन को लेकर इनवेस्को पर उंगली उठाते हुए उसकी मंशा पर सवाल उठाया।

गोयनका ने एक बयान में कहा, "इनवेस्को ने पहले अपनी योजनाओं को सार्वजनिक क्यों नहीं किया? क्या अच्छा कॉरपोरेट शासन केवल कॉरपोरेट पर लागू होता है, उनके संस्थागत निवेशकों पर नहीं?"

ओएफआई ग्लोबल चाइना फंड एलएलसी के साथ इनवेस्को की जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जेडईईएल) में 17.88 प्रतिशत हिस्सेदारी है और वह गोयनका को हटाने तथा अपने नामितों लोगों की कंपनी के निदेशक मंडल में नियुक्ति सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए एक असाधारण आम बैठक (ईजीएम) बुलाने के लिए दबाव डाल रही है।

गोयनका के अनुसार, इनवेस्को के साथ लड़ाई यह सुनिश्चित करने के लिए है कि जीईईएल को वृद्धि के अपार अवसर मिलते रहें और वह मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र में एक ज्यादा मजबूत कंपनी बने।

उन्होंने कहा कि वह किसी को भी जीईईल के भविष्य को प्रभावित करने या शेयरधारकों मूल्य को कम करने नहीं देंगे जिसका कंपनी वर्षों से निर्माण करती रही है।

गोयनका ने कहा, "मेरा व्यवहार किसी बुरी प्रकृति की लड़ाई में शामिल नहीं होना है। इस तरह की लड़ाइयों से कानूनी विशेषज्ञों ही सबसे अच्छे तरीके से निपटते हैं। मैं केवल इस कंपनी के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए संघर्ष कर रहा हूं, न कि अपने पद के लिए।"

गोयनका ने कहा कि रिलायंस के साथ सौदे पर बात हुई थी और जिसे अंजाम नहीं दिया जा सका, उसे इनवेस्को द्वारा आगे बढ़ाया गया था, और बाद में उन्होंने "कंपनी के सभी हितधारकों के हित में सच्चाई को सामने लाने" के लिए जीईईएल के निदेशक मंडल के सामने तथ्य प्रस्तुत किए।

उन्होंने कहा, "मैं इनवेस्को के रुख को स्वीकार करता हूं लेकिन ऐसे प्रस्तावों से संबंधित संचार हमेशा बेहतर तरीके से हाते हैं और वे इसके उलट चीजों को रख रहे हैं। मैं भी बहुत सारी बातें रख सकता हूं लेकिन मेरा यह मानना है कि मैं ऐसा सही समय पर और सही जगह पर करूंगा।"

गोयनका ने और जानकारी ना देते हुए कहा कि कंपनी के वकील जो जरूरी होगा, वह अदालत में करेंगे।

गौरतलब है कि बुधवार को इनवेस्को ने कहा था कि उसने जीईईएल और रिलायंस के बीच एक संभावित सौदा कराने कोशिश की थी लेकिन कम मूल्यांकन पर समझौता तय करने या लेनदेन के लिए कोई दबाव नहीं डाला था।

इससे एक दिन पहले गोयनका ने इनवेस्को पर इस साल फरवरी में एक बड़े भारतीय समूह (रणनीतिक समूह) के स्वामित्व वाली कंपनी और कुछ संस्थाओं के साथ विलय के लिए एक प्रस्ताव लाने का आरोप लगाया था।

वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बुधवार को कहा था कि उसने कुछ महीने पहले जी एंटरटेनमेंट के साथ अपनी मीडिया संपत्तियों के विलय का प्रस्ताव रखा था लेकिन संस्थापकों की हिस्सेदारी को लेकर मतभेदों के बाद उसने इस प्रस्ताव को छोड़ दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टUP Crime: पत्नी को बिना बुर्का पहने बाहर निकलने पर गोली मारी, 2 नाबालिग बेटियों की भी हत्या की

भारतBMC Elections 2026: उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे 2026 के नगर निगम चुनावों के लिए करेंगे संयुक्त रैलियां? संजय राउत ने दी बड़ी अपडेट

भारतBMC Elections 2026: नवाब मलिक के नेतृत्व विवाद को लेकर बीजेपी के गठबंधन से इनकार के बीच एनसीपी अकेले चुनाव लड़ने को तैयार

क्रिकेटIND vs SA, 4th T20I: लखनऊ में अत्यधिक कोहरे के कारण भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा T20I मैच हुआ रद्द

भारतUP: दो साल में भी योगी सरकार नहीं खोज पायी नया लोकायुक्त, जनवरी 2024 में खत्म हो गया था वर्तमान लोकायुक्त का कार्यकाल

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारShare Market Today: हरे रंग के साथ शुरू हुआ कारोबार, TCS, बजाज फाइनेंस समेत इन कंपनियों के शेयर को मुनाफा

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: सुबह-सुबह जारी हो गए तेल के नए दाम, जल्दी से करें चेक

कारोबारक्या नाम में ही आज सबकुछ रखा है?  

कारोबारयूपी में पीएम फसल बीमा योजना में हुआ करोड़ों का घोटाला?, खेत मालिक को पता नहीं, पर राशि हड़पी

कारोबारबिहार कैबिनेट बैठक में 7 निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, उद्योग-धंधा, रोजगार सृजन और नौकरी पर फोकस