लाइव न्यूज़ :

योगी आदित्यनाथ ने उद्योगपतियों को दिया निवेश का निमंत्रण, अनुकूल परिवेश का किया वादा

By भाषा | Updated: December 2, 2020 22:49 IST

Open in App

लखनऊ/मुंबई, दो दिसंबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उद्योगपतियों को राज्य में निवेश के लिये आमंत्रित करते हुए उन्हें पूरी सुरक्षा, सम्मान और बेहतर माहौल उपलब्ध कराने का वादा किया। उन्होंने यह भी कहा कि निवेशकों के लिये राज्य में असीमित संभावनाएं हैं।

मुख्यमंत्री ने देश की वित्तीय राजधानी कहे जाने वाले इस महानगर में दो दिन के अपने कार्यक्रम के दौरान कुछ उद्योगपतियों के साथ बैठक के बाद यह बात कही। मुख्यमंत्री ने इससे पहले बंबई शेयर बाजार में लखनऊ नगर निगम द्वारा जारी बॉंड पत्र के सूचीबद्ध होने के कार्यक्रम में भी भाग लिया।

आदित्यनाथ के हवाले से आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘हम, आपको सुरक्षा, सम्मान और अनुकूल माहौल देंगे। आने वाले कुछ ही वर्षों में उत्तर प्रदेश बुनियादी सुविधाओं के लिहाज से वैश्विक स्तर पर टक्कर लेगा।’’

उन्होंने उद्योगपतियों से कहा कि राज्य की बड़ी आबादी के साथ बड़ा बाजार महत्वपूर्ण संसाधन है।

मुख्यमंत्री ने जिन उद्योगपतियों के साथ बैठक की, उनमें टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, हीरानंदानी ग्रुप ऑफ कंपनीज के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक निरंजन हीरानंदानी, एल एंड टी के एस एन सुब्रमणियम और भारत फोर्ज के बाबा कल्याणी शामिल हैं।

बातचीत में उन्होंने राज्य में जारी महत्वपूर्ण ढांचागत परियोजनाओं का भी जिक्र किया।

बैठक के बाद एक बयान में हीरानंदानी ने कहा कि आदित्यनाथ के साथ बैठक का एजेंडा उनकी कंपनी योटा इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश में डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के लिए एक रूपरेखा तैयार करना था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 75 में से कई जिलों में अब भी मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता है। इन जिलों में सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के मॉडल पर मेडिकल कॉलेज बनाए जा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रदेश के कुछ हिस्सों में अत्याधुनिक अस्पतालों की जरूरत है और अगर कोई कंपनी अस्पताल स्थापित करने के लिये आगे आती है, उनकी सरकार हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगी।

मुख्यमंत्री ने उदाहरण देते हुए कहा कि गोरखपुर में नेपाल और बिहार से बड़ी संख्या में मरीज आते हैं। ऐसे में इन जगहों पर आधुनिक अस्पतालों की जरूरत है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कंपनियों को उत्तर प्रदेश में संभावनाएं टटोलनी चाहिए जो ‘असीमित संभावनाओं’ वाला प्रदेश है।

मुंबई में संवाददातओं से बातचीत में आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘लोग अब और निवेश करना चाह रहे हैं क्योंकि कानून व्यवस्था की स्थिति अब बेहतर है और शासन- प्रशासन में पारदर्शिता है।’’

उन्होंने कहा कि वह लखनऊ में उद्योगपतियों के साथ बैठक करते रहते हैं लेकिन उन्होंने सोचा कि वित्तीय राजधानी के दौरे के दौरान उनके साथ बैठक उपयुक्त होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश कोविड नजरिये से सुरक्षित राज्य है और मुफ्त में परीक्षण तथा उपचार जैसे उपायों से संक्रमण को बेहतर तरीके से काबू करने में कामयाब रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य एक्सप्रेसवे और हवाईअड्डा जैसी परियोजनाओं के जरिये मूल ढांचागत सुविधाओं को बेहतर बनाने पर ध्यान दे रहा है।

आदित्यनाथ ने कहा कि रक्षा विनिर्माण गलियारे पर भी काम जारी है।

इससे पहले, दिन में वह एशिया के सबसे बड़े शेयर बाजार बीएसई में लखनऊ नगर निगम के हाल में जारी बांड के सूचीबद्ध होने के मौके पर आयोजित कार्य्रक्रम में शामिल हुए।

लखनऊ नगर निगम ने पिछले महीने म्यूनिसिपल बांड से 200 करोड़ रुपये जुटाए। निगम के दस साल की अवधि के बांड पर पर 8.5 प्रतिशत की ब्याज दर है।

आदित्यनाथ ने कहा है कि लखनऊ नगर निगम के बाद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का दूसरा ऐसा स्थानीय निकाय होगा, जो म्यूनिसिपल बांड जारी कर पैसा जुटाएगा।

उन्होंने कहा कि बांड निर्गम के जरिये धन जुटाने से नगर निगम का लेखा व्यवहार और अन्य प्रणालियों में सुधार होता है। इससे शहरी क्षेत्रों में ढांचागत सुविधा के विकास में मदद मिलती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके सत्ता में आने के बाद से राज्य में तीन लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारहरियाणा के किसान को मुस्कुराने का कारण दिया सीएम सैनी, अमित शाह ने मुख्यमंत्री के साहसिक निर्णयों की जमकर सराहना की

कारोबारभिवानी में दूध शीतकरण केंद्र सलेमपुर प्लांट, रेवाड़ी के हैफेड आटा मिल जाटूसाना?, अमित शाह ने हरियाणा को दी कई सौगात 

बॉलीवुड चुस्की69 के हुए अनिल कपूर, सोनम कपूर ने शेयर कीं पापा की अनसीन और थ्रोबैक तस्वीरें

कारोबारसुशासन दिवस पर नवाचार से जुड़ी टीमों को मिलेगा सुशासन पुरस्कार, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे सम्मानित

बॉलीवुड चुस्कीVrusshabha Movie Review: भव्य पैन-इंडिया स्केल और मज़बूत सेकंड हाफ, उभरते कलाकार समरजीत लंकेश का शानदार अभिनय

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारRupee vs Dollar: भारतीय रुपया हुआ मजबूत, डॉलर के मुकाबले 12 पैसे की बढ़त

कारोबारStock Market Today: घरेलू शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 85640.64 अंक चढ़ा, निफ्टी में 40.7 अंक की बढ़त

कारोबारPetrol Diesel Price Today: टंकी फुल कराने से पहले चेक करें तेल के दाम, नई कीमतों की पूरी लिस्ट यहां

कारोबारManrega Name Changed: क्या सरकार को मजदूरों के पसीने की कद्र है?

कारोबारकचरे से बनेगा ग्रीन हाइड्रोजन: ग्रेटर नोएडा बनेगा देश का ऊर्जा हब, हर दिन होगा एक टन उत्पादन