यस बैंक, छह अन्य ने 1.65 करोड़ रुपये का भुगतान कर सेबी के साथ मामले का निपटान किया

By भाषा | Updated: September 14, 2021 23:31 IST2021-09-14T23:31:45+5:302021-09-14T23:31:45+5:30

Yes Bank, six others settle case with SEBI by paying Rs 1.65 cr | यस बैंक, छह अन्य ने 1.65 करोड़ रुपये का भुगतान कर सेबी के साथ मामले का निपटान किया

यस बैंक, छह अन्य ने 1.65 करोड़ रुपये का भुगतान कर सेबी के साथ मामले का निपटान किया

नयी दिल्ली, 14 सितंबर निजी क्षेत्र के यस बैंक और छह लोगों ने 1.65 करोड़ रुपये का भुगतान कर मंगलवार को बाजार नियामक सेबी के साथ मामले का निपटान कर लिया।

मामला संपत्ति की गुणवत्ता को लेकर कथित रूप से चुनींदा खुलासे से जुड़ा है।

बैंक के अलावा, जिन लोगों ने मामले का निपटान किया है, वे आशीष अग्रवाल, निरंजन बनोदकर, संजय नांबियार, देवमाल्या डे, रजत मोंगा और शिवानंद शेट्टीगर हैं।

इन इकाइयों ने मामले के निपटान को लेकर सेबी को आवेदन दिये थे। उसके बाद यह आदेश आया। उन्होंने मामले को स्वीकार किये या उससे इनकार किये बिना उसके निपटान को लेकर आवेदन दिये थे।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने मंगलवार को एक आदेश में कहा, ‘‘26 अक्टूबर, 2020 के कारण बताओ नोटिस के तहत आवेदकों के खिलाफ शुरू की गई त्वरित कार्यवाही का निपटारा किया जाता है।’’

सेबी ने अपनी जांच में बैंक और छह व्यक्तियों द्वारा संपत्ति की गुणवत्ता के खुलासे के मामले में कथित तौर पर की गयी गड़बड़ी का पता लगाया था और इस संदर्भ में अक्टूबर 2020 में नोटिस जारी किये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yes Bank, six others settle case with SEBI by paying Rs 1.65 cr

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे