वर्ष 2021: नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिये अपनाने होंगे नवोन्मेषी उपाय

By भाषा | Updated: December 27, 2020 14:54 IST2020-12-27T14:54:38+5:302020-12-27T14:54:38+5:30

Year 2021: Innovative measures will be adopted to attract investment in renewable energy sector | वर्ष 2021: नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिये अपनाने होंगे नवोन्मेषी उपाय

वर्ष 2021: नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिये अपनाने होंगे नवोन्मेषी उपाय

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर देश नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है लेकिन इस क्षेत्र में 2022 तक 1,75,000 मेगावाट उत्पादन क्षमता का लक्ष्य हासिल करने के लिये नये साल में 35,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता सृजित करने की जरूरत होगी। इसके लिये सरकार को 1.75 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश प्राप्त करने के लिये बोली स्तर पर और अधिक नवोन्मेषी रुख अपनाने पर गौर करना होगा।

फिलहाल भारत की नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में कुल स्थापित क्षमता 90,000 मेगावाट है। इसमें 39,000 मेगावाट पवन और 37,000 मेगावाट सौर उत्पादन क्षमता शामिल हैं। इसके अलावा करीब 50,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता पर काम चल रहा है तथा 30,000 मेगावाट क्षमता नई बोली को लेकर पाइपलाइन में हैं।

सोलर पावर डेवलपर्स एसोसिएशन के महानिदेशक शेखर दत्त ने पीटीआई- भाषा से कहा, ‘‘कुल 1,75,000 मेगावाट की स्थापित क्षमता हासिल करने के लिये 35,000 मेगावाट (बोली के अंतर्गत या बोली मंगायी जाने की प्रक्रिया में) की जरूरत है और इसके लिये 1.75 लाख करोड़ रुपये के कोष की जरूरत होगी।’’

उन्होंने यह भी कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं का क्रियान्वयन और निवेशकों को आकर्षित करने के लिये निविदा प्रक्रिया में अनूठेपन की 2021 में महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

दत्त ने कहा कि बड़े पैमाने पर जीवाश्म ईंधन की जगह नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग सुनिश्चत करने के लिये भारत को पवन, सौर और ऊर्जा भंडारण को शामिल कर नवोन्मेषी निविदा प्रक्रिया तैयार करने की जरूरत है।

यह साल नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के लिये चुनौती भरा रहा लेकिन उद्योग सरकार की मदद से महामारी के कारण उत्पन्न संकट से पार पाने में सफल रहा।

इतना ही नहीं क्षेत्र में निवेशकों का भरोसा और बढ़ा है। यह बात सौर बिजली दर से पता चलती है जो मनोवैज्ञानिक स्तर 2 रुपये प्रति यूनिट से भी नीचे चली गयी है।

उल्लेखनीय है कि गुजरात ऊर्जा विकास निगम लि. (जीयूवीएनएल) की दिसंबर में 500 मेगावाट क्षमता की नीलामी में 1.99 रुपये प्रति यूनिट की अब तक की सबसे कम दर की बोली लगायी गयी। इससे पहले, सौर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) की नवंबर में 1,070 मेगावाट क्षमता की परियोजनाओं की नीलामी में न्यूनतम 2 रुपये प्रति यूनिट की बोली लगायी गयी थी।

सरकार को अब इस गति को बनाये रखने और क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिये सक्रिय और नवोन्मेषी रुख अपनाने की जरूरत होगी।

भारत ने 2022 तक 1,75,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता का लक्ष्य रखा है। इसमें सौर ऊर्जा की हिस्सेदारी 1,00,000 मेगावाट जबकि पवन ऊर्जा की हिस्सेदारी 60,000 मेगावाट होगी। इसके अलावा 10,000 मेगावाट बॉयोमास से तथा 5,000 मेगावाट छोटी पनबिजली परियोजना से प्राप्त करने का लक्ष्य है।

बिजली मंत्री आर के सिंह ने नवीकरणीय ऊर्जा का लक्ष्य प्राप्त करने के लिये अगले साल जरूरी निवेश आकर्षित करने की चुनौती के बारे में कहा, ‘‘हम अगले साल निवेशकों को आकर्षित करने के इरादे से बोलियां लाएंगे।’’

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा कि सरकार के पूर्व के प्रयासों से भारत निवेश के लिहाज से खासकर स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में पंसदीदा गंतव्य के रूप में उभरा है। यह बात नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 64 अरब डॉलर के निवेश से पता चलती है।

मंत्री ने देश में हाइब्रिड (सौर और पवन ऊर्जा) और विनिर्माण से जुड़े नीलामी का उदाहरण दिया।

सरकार के अनुमान के अनुसार अगले तीन साल में घरेलू विनिर्मित सौर सेल और मोड्यूल की मांग करीब 36,000 मेगावाट होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवंबर में कहा था कि अगले दशक के लिये बड़े पैमाने पर नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग की योजना है।

उन्होंने कहा, ‘‘इससे सालाना 20 अरब डॉलर (1.5 लाख करोड़ रुपये) के कारोबार सृजित होने की संभावना है। भारत में निवेश के लिये यह बड़ा असवर है।

कोविड-19 का प्रभाव धीरे-धीरे कम होने और जल्द टीका आने की उम्मीद से 2021 नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के लिये महत्वपूर्ण वर्ष रहने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Year 2021: Innovative measures will be adopted to attract investment in renewable energy sector

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे