यास तूफान के कारण ऑक्सीजन आपूर्ति, इस्पात उत्पादन में कोई बाधा नहीं आई: सरकार

By भाषा | Updated: May 27, 2021 18:50 IST2021-05-27T18:50:51+5:302021-05-27T18:50:51+5:30

Yas storm did not disrupt oxygen supply, steel production: Govt | यास तूफान के कारण ऑक्सीजन आपूर्ति, इस्पात उत्पादन में कोई बाधा नहीं आई: सरकार

यास तूफान के कारण ऑक्सीजन आपूर्ति, इस्पात उत्पादन में कोई बाधा नहीं आई: सरकार

नयी दिल्ली, 27 मई सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि यास तूफान के चलते इस्पात विनिर्माण तथा ऑक्सीजन आपूर्ति में कोई बाधा नहीं आई।

इस्पात मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘इसकी पुष्टि हो गई है कि ओडिशा के अंगुल, कलिंगनगर तथा राऊरकेला स्थित किसी भी इस्पात संयंत्र में बिजली आपूर्ति में कोई बाधा नहीं हुई। टाटा के प्रतिनिधियों ने भी बताया कि टाटा स्टील संयंत्रों में तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) के उत्पादन पर यास तूफान का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।

कलिंगनगर, जमशेदपुर तथा अंगुल में सभी संबद्ध ऑक्सीजन संयंत्रों से एलएमओ की रवानगी बिना किसी बाधा के आम दिनों की तरह जारी है।’’

यास तूफान ओडिशा के बालेश्वर तट पर बुधवार को पहुंचा।

बयान के मुताबिक तूफान के प्रकोप का आकलन करने के लिए 23 मई को उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के साथ इस्पात क्षेत्र की सभी प्रमुख कंपनियों की बैठक हुई थी और यह सुनिश्चित करने के सभी प्रयास किए गए थे कि बिजली की आपूर्ति ठप न हो।

बयान के मुताबिक यह योजना भी बनाई गई थी कि जो राज्य ओडिशा के कलिंगनगर तथा अंगुल संयत्रों पर निर्भर थे, वे अस्थायी रूप से दो से चार दिनों के लिए टाटा के जमशेदपुर संयंत्र से बिजली लेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yas storm did not disrupt oxygen supply, steel production: Govt

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे