ओवीएल, बीपीसीएल की मोजाम्बिक परियोजना में अनिश्चितकाल के लिये काम बंद

By भाषा | Updated: April 27, 2021 20:58 IST2021-04-27T20:58:57+5:302021-04-27T20:58:57+5:30

Work stopped indefinitely in OVL, BPCL's Mozambique project | ओवीएल, बीपीसीएल की मोजाम्बिक परियोजना में अनिश्चितकाल के लिये काम बंद

ओवीएल, बीपीसीएल की मोजाम्बिक परियोजना में अनिश्चितकाल के लिये काम बंद

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल मोजाम्बिक स्थित 20 अरब डालर की तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) परियोजना पर अनिश्चितकाल के लिये काम रोक दिया गया है। इलाके में हिंसा फैलने से यह कदम उठाना पड़ा है। इस परियोजना में भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों ओवीएल, बीपीसीएल की 30 प्रतिशत तक हिस्सेदारी है।

भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने शेयर बाजारों को मंगलवार को भेजी सूचना में कहा है कि मोजाम्बिक स्थित इस एलएनजी परियोजना में फ्रांस की ऊर्जा कंपनी टोटल एसई अग्रणी कंपनी है। क्षेत्र में अप्रत्याशित स्थिति पैदा होने के कारण सुरक्षा की स्थिति को ध्यान में रखते हुये कंपनी ने कार्य निलंबित रखने का कदम उठाया है और क्षेत्र से सभी कर्मचारियों को वहां से हटा लिया है।

बीपीसीएल की विदेश कारोबार करने वाली अनुषंगी भारत पेट्रो रिसोर्सिज लिमिटेड (बीपीआरएल) की मोजाम्बिक के एरिया-1 क्षेत्र में 10 प्रतिशत हिससेदारी है वहीं ओएनजीसी विदेश लिमिटेड (ओवीएल) की इसमें 16 प्रतिशत हिससेदारी जबकि आयल इंडिया लिमिटेउ के पास अन्य चार प्रतिशत हिस्सेदारी इस क्षेत्र में है।

फ्रांस की कंपनी टोटल एसई की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई टोटल ईएण्डपी मोजाम्बिक एरिया-1 लिमिटेड की क्षेत्र में 26.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सबसे बड़ा हिस्सेदार होने के नाते यही कंपनी क्षेत्र का परिचालन कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Work stopped indefinitely in OVL, BPCL's Mozambique project

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे