वॉकहार्ट का मुनाफा तीसरी तिमाही में 69 प्रतिशत बढ़ा
By भाषा | Updated: January 29, 2021 15:34 IST2021-01-29T15:34:07+5:302021-01-29T15:34:07+5:30

वॉकहार्ट का मुनाफा तीसरी तिमाही में 69 प्रतिशत बढ़ा
नयी दिल्ली, 29 जनवरी दवा कंपनी वॉकहार्ट ने शुक्रवार को बताया कि 31 दिसंबर 2020 को खत्म हुई चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ 68.66 प्रतिशत बढ़कर 32.40 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी को इससे पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान 19.21 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
वॉकहार्ट ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय 12.89 प्रतिशत बढ़कर 864.56 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 765.80 करोड़ रुपये थी।
वॉकहार्ट ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में तिमाही के दौरान उसने ब्रिटेन में 301 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 38 प्रतिशत अधिक है। कंपनी की वैश्विक आय में ब्रिटेन के कारोबार की 39 प्रतिशत हिस्सेदारी रही।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।