नयी दिल्ली, आठ नवंबर दवा कंपनी वॉकहार्ट ने सोमवार को बताया कि 30 सितंबर, 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान उसका संचयी शुद्ध लाभ 11 गुना से अधिक होकर 37.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
वॉकहार्ट ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 3.29 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की एकीकृत आय 862 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 714.05 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने बताया, ‘‘30 सितंबर 2021 को शुद्ध ऋण-इक्विटी अनुपात 0.54 था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।