भारत केंद्रित ऑफशोर फंड, ईटीएफ से मार्च तिमाही में 37.6 करोड़ डॉलर की निकासी

By भाषा | Published: May 12, 2021 06:38 PM2021-05-12T18:38:32+5:302021-05-12T18:38:32+5:30

Withdrawal of $ 376 million in March quarter from India-focused offshore fund, ETF | भारत केंद्रित ऑफशोर फंड, ईटीएफ से मार्च तिमाही में 37.6 करोड़ डॉलर की निकासी

भारत केंद्रित ऑफशोर फंड, ईटीएफ से मार्च तिमाही में 37.6 करोड़ डॉलर की निकासी

नयी दिल्ली, 12 मई भारत केंद्रित ऑफशोर फंड और एक्सचेंज ट्रेडेट फंड (ईटीएफ) से मार्च 2021 में खत्म हुई तिमाही के दौरान 37.6 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी हुई है।

मॉर्निंगस्टार की बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक यह लगातार 12वीं तिमाही है, जब इन फंडों से निकासी हुई। हालांकि, दिसंबर 2020 तिमाही में 98.6 करोड़ डॉलर की निकासी की गई थी, उसके मुकाबले मार्च 2021 तिमाही का आंकड़ा काफी कम है।

विदेशी निवेशकों द्वारा भारतीय इक्विटी बाजार में निवेश करने के प्रमुख साधनों में ऑफशोर फंड और ईटीएफ शामिल हैं।

मार्च 2021 तिमाही के दौरान ऑफशोर फंड खंड में कुल 1.1 अरब डॉलर की निकासी की गई, जबकि इससे पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 1.9 अरब डॉलर था। इस श्रेणी में जहां जनवरी और फरवरी में शुद्ध निकासी हुई वहीं मार्च में इसमें 3.32 करोड़ डालर का शुद्ध प्रवाह हुआ। यह छोटी राशि है लेकिन लगातार 37 महीने की निकासी के बाद यह पहली मासिक अंत: प्रवाह है जो कि सकारात्मक संकेत है।

आमतौर पर माना जाता है कि ऑफशोर फंड के जरिए लंबी अवधि के लिए जबकि ईटीएफ के जरिए छोटी अवधि के लिए निवेश किया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Withdrawal of $ 376 million in March quarter from India-focused offshore fund, ETF

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे