विप्रो का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़कर 2,930.6 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Published: October 13, 2021 08:28 PM2021-10-13T20:28:43+5:302021-10-13T20:28:43+5:30

Wipro Q2 net profit up 17 per cent at Rs 2,930.6 crore | विप्रो का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़कर 2,930.6 करोड़ रुपये पर

विप्रो का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़कर 2,930.6 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में 17 प्रतिशत बढ़कर 2,930.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 2,484.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

विप्रो ने कहा कि उसने वार्षिक आधार पर 10 अरब डॉलर (75,300 करोड़ रुपये) का राजस्व का ‘रन रेट’ पार कर लिया है।

तिमाही के दौरान विप्रो की एकीकृत आय करीब 30 प्रतिशत के उछाल से 19,667.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 15,114.5 करोड़ रुपये थी।

विप्रो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक थिएरी डेलापोर्ट ने कहा, ‘‘दूसरी तिमाही के नतीजों से पता चलता है कि हमारी रणनीति अच्छी तरह से काम कर रही है। लगातार दूसरी तिमाही में हमने तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 4.5 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की है। इससे चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में सालाना आधार पर हमारी वृद्धि 28 प्रतिशत की रही है।’’’

कंपनी ने कहा कि उसका आईटी सेवा कारोबार सालाना आधार पर 29.5 प्रतिशत बढ़कर 19,378.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

डेलापोर्ट ने कहा कि मांग परिदृश्य काफी मजबूत है और अगली तिमाही में विप्रो का राजस्व दो से चार प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है।

कंपनी ने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका आईटी सेवा राजस्व 19,500 से 19,889 करोड़ रुपये रहेगा।

डेलापोर्ट ने कहा, ‘‘वार्षिक अनुबंध मूल्य के हिसाब से पहली छमाही में हमारे ऑर्डर 28 प्रतिशत बढ़े हैं। कुल अनुबंध मूल्य के हिसाब से इनमें साल-दर-साल आधार पर 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wipro Q2 net profit up 17 per cent at Rs 2,930.6 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे