विप्रो के सीईओ थिएरी डेलापोर्ट को वित्त वर्ष 2021 में 87 लाख डॉलर का वेतन पैकेज मिला

By भाषा | Updated: June 10, 2021 23:51 IST2021-06-10T23:51:11+5:302021-06-10T23:51:11+5:30

Wipro CEO Thierry Delaporte gets $87 million salary package in FY21 | विप्रो के सीईओ थिएरी डेलापोर्ट को वित्त वर्ष 2021 में 87 लाख डॉलर का वेतन पैकेज मिला

विप्रो के सीईओ थिएरी डेलापोर्ट को वित्त वर्ष 2021 में 87 लाख डॉलर का वेतन पैकेज मिला

नयी दिल्ली, 10 जून विप्रो के सीईओ थिएरी डेलापोर्ट ने वित्त वर्ष 2020-21 में 87 लाख डॉलर (करीब 64.3 करोड़ रुपए) का वेतन पैकेज हासिल किया।

विप्रो ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि डेलापोर्ट को यह वेतन छह जुलाई, 2020 से 31 मार्च, 2021 की अवधि के लिए दिया गया और इसमें एक बारगी नकद, वार्षिक शेयर अनुदान, एक बारगी आरएसयू (सीमित शेयर यूनिट) शामिल हैं।

केपजैमिनी के पूर्व अधिकारी डेलापोर्ट ने छह जुलाई को विप्रो के सीईओ और प्रबंध निदेशक का पद संभाला था। उन्होंने पद पर अबिदाली नीमचवाला की जगह ली।

सूचना के अनुसार डेलापोर्ट को 13.1 लाख डॉलर का वेतन एवं भत्ते (9.6 करोड़ रुपए), 15.4 लाख डॉलर का कमीशन एवं वैरिएबल पे और 51.8 लाख डॉलर के अन्य लाभ दिए गए।

उन्हें इस अवधि में 7,58,719 डॉलर का दीर्घकालीन मुआवजा (विलंबित लाभ) भी दिया गया।

इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख को 2020-21 में 49.68 करोड़ रुपए का वेतन पैकेज जबकि टीसीएस के सीईओ और प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथ को 20.36 करोड़ रुपए का वेतन पैकेज मिला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wipro CEO Thierry Delaporte gets $87 million salary package in FY21

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे