भारत एवं यूएई के बीच उड़ान संख्या बढ़ाने के बारे में विमानन मंत्रालय से बात करूंगा : गोयल

By भाषा | Updated: October 3, 2021 00:18 IST2021-10-03T00:18:41+5:302021-10-03T00:18:41+5:30

Will talk to aviation ministry to increase flight numbers between India and UAE: Goyal | भारत एवं यूएई के बीच उड़ान संख्या बढ़ाने के बारे में विमानन मंत्रालय से बात करूंगा : गोयल

भारत एवं यूएई के बीच उड़ान संख्या बढ़ाने के बारे में विमानन मंत्रालय से बात करूंगा : गोयल

दुबई, दो अक्टूबर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि वह भारत एवं संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच उड़ान संख्या बढ़ाने के बारे में नागर विमानन मंत्रालय से बातचीत करेंगे क्योंकि दोनों देशों में इसकी भारी मांग है। उन्होंने यह भी कहा कि ‘एयर बबल’ के तहत उड़ान बढ़ाए जाने की संभावना है।

यह मुद्दा शनिवार को यहां निवेश संबंधी भारत-यूएई उच्च स्तरीय संयुक्त कार्य बल की नौंवी बैठक में उठा। बैठक की सह अध्यक्षता अबू धाबी के अमीरात की कार्यकारी परिषद के सदस्य हामेद बिन जायेद अल नाहयन और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री गोयल ने की।

बैठक के बाद गोयल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्होंने उस एयर बबल के तहत उड़ानें बढ़ाने का मुद्दा उठाया जिसे हम वर्तमान में संचालित कर रहे हैं। मुझे यह जानकारी दी गयी कि सभी उड़ानें दोनों तरफ से पूरी क्षमता के साथ परिचालित हो रही हैं।’’

एयर बबल समझौता दो देशों के बीच उड़ानों के परिचालन के लिए एक अस्थायी व्यवस्था है।

गोयल ने कहा, ‘‘ जब मैं वापस जाऊंगा तो मैं निश्चित रूप से यह मुद्दा उठाऊंगा।’’

यद्यपि उन्होंने यह भी कहा कि द्विपक्षीय वायु परिवहन प्रबंधों को बढ़ाने के लिए लंबी अवधि में कुछ मुद्दों को लेकर दोनों देशों को बैठक कर समाधान निकालना होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए दोनों देशों के नागर विमानन मंत्रालयों को और गहराई से विचार विमर्श करना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will talk to aviation ministry to increase flight numbers between India and UAE: Goyal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे