व्हाइटहैट जूनियर ब्राजील, मैक्सिको में विस्तार करेगी, भारत में एक लाख शिक्षकों को देगी रोजगार

By भाषा | Updated: December 13, 2020 20:11 IST2020-12-13T20:11:29+5:302020-12-13T20:11:29+5:30

Whitehat Junior will expand to Brazil, Mexico, employ one lakh teachers in India | व्हाइटहैट जूनियर ब्राजील, मैक्सिको में विस्तार करेगी, भारत में एक लाख शिक्षकों को देगी रोजगार

व्हाइटहैट जूनियर ब्राजील, मैक्सिको में विस्तार करेगी, भारत में एक लाख शिक्षकों को देगी रोजगार

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर बच्चों को ऑनलाइन कोडिंग की शिक्षा देने वाली कंपनी व्हाइटहैट जूनियर विश्वव्यापी विस्तार अभियान के तहत गैर अंग्रेजी भाषी देशों ब्राजील और मैक्सिको में प्रवेश करेगी और गणित की कक्षाओं की शुरूआत करेगी।

कंपनी ने बताया कि विस्तार योजनाओं के तहत वह अगले तीन वर्षों में एक लाख महिला शिक्षकों को भर्ती करेगी।

व्हाइटहैड जूनियर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) करण बजाज ने पीटीआई-भाषा से कहा कि मुश्किल से दो साल पुराने ऑनलाइन शिक्षा मंच को भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में जबरदस्त सफलता मिली है, जिसमें करीब 1.5 लाख विद्यार्थी 11,000 शिक्षकों और कुल मिला कर करीब 40,000 कक्षाओं में शिक्षित प्रशिक्षित किए जाते हैं। ये विद्यार्थी शुल्क देने वाले होते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम अगले महीने गणित की कक्षाएं शुरू कर रहे हैं।’’

साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी प्रत्येक छात्र पर सीधे ध्यान देने के शिक्षण मॉडल का इस्तेमाल करेगी और इससे भारत में अगले तीन वर्षों के दौरान एक लाख शिक्षकों की नौकरियां तैयार होंगी, और ये सभी महिलाओं के लिए होंगी।

उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने घर से और अपनी सुविधा के समय के अनुसार अच्छी कमाई कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि शुल्क देने वाले छात्रों में 70 प्रतिशत भारत से हैं और शेष अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों से हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Whitehat Junior will expand to Brazil, Mexico, employ one lakh teachers in India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे