व्हॉट्सएप ने कर्नाटक, महाराष्ट्र के 500 गांवों में वित्तीय समावेशन के लिए ‘कार्यक्रम’ शुरू किया

By भाषा | Updated: December 15, 2021 16:01 IST2021-12-15T16:01:06+5:302021-12-15T16:01:06+5:30

WhatsApp launches 'programme' for financial inclusion in 500 villages in Karnataka, Maharashtra | व्हॉट्सएप ने कर्नाटक, महाराष्ट्र के 500 गांवों में वित्तीय समावेशन के लिए ‘कार्यक्रम’ शुरू किया

व्हॉट्सएप ने कर्नाटक, महाराष्ट्र के 500 गांवों में वित्तीय समावेशन के लिए ‘कार्यक्रम’ शुरू किया

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर व्हॉट्सएप ने कर्नाटक, महाराष्ट्र के 500 गांवों के लोगों को ‘व्हॉट्सएप पर भुगतान’ के जरिये डिजिटल भुगतान के बारे में सशक्त करने को लेकर पायलट आधार पर एक कार्यक्रम शुरू किया है।

मेटा के भारत में वार्षिक कार्यक्रम ‘फ्यूल फॉर इंडिया 2021’ के दौरान यह घोषणा की।

व्हॉट्सएप इंडिया के प्रमुख अभिजीत बोस ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जमीनी स्तर पर डिजिटल भुगतान में व्यवहारिक बदलाव लाना है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम देश में वित्तीय समावेशन में तेजी लाने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमने अगले 50 करोड़ डिजिटल भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र को जोड़ने के अपने मिशन के तहत कर्नाटक और महाराष्ट्र के 500 गांवों में यह कार्यक्रम शुरू किया है।’’

उन्होंने कहा कि व्हॉट्सएप के उपयोग में आसानी और विश्वसनीयता पूरे देश में यूपीआई की स्वीकार्यता को बढ़ावा दे सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: WhatsApp launches 'programme' for financial inclusion in 500 villages in Karnataka, Maharashtra

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे