अरब-भारत ऊर्जा मंच के पहले संस्करण में ऊर्जा सहयोग बढ़ाने के तौर-तरीकों पर हुई चर्चा

By भाषा | Updated: June 10, 2021 00:15 IST2021-06-10T00:15:00+5:302021-06-10T00:15:00+5:30

Ways to increase energy cooperation were discussed in the first edition of the Arab-India Energy Forum | अरब-भारत ऊर्जा मंच के पहले संस्करण में ऊर्जा सहयोग बढ़ाने के तौर-तरीकों पर हुई चर्चा

अरब-भारत ऊर्जा मंच के पहले संस्करण में ऊर्जा सहयोग बढ़ाने के तौर-तरीकों पर हुई चर्चा

नयी दिल्ली, नौ जून भारत-अरब ऊर्जा मंच के बुधवार को संपन्न पहले संस्करण में द्विपक्षीय ऊर्जा सहयोग बढ़ाने और क्षेत्र में बिजली व्यापार को बढ़ावा देने के विभिन्न तौर तरीकों पर चर्चा की गई।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह कार्यक्रम भारत और मोरक्को किंगडम की सह-अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को बिजली राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आर के सिंह, मोरक्को के ऊर्जा और खान मंत्री अजीज रब्बा और अरब लीग के आर्थिक मामलों के सहायक महासचिव कमल हसन अली ने संबोधित किया।

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘ऊर्जा पारगमन, अंतर-क्षेत्रीय बिजली व्यापार, हाइड्रोकार्बन और परमाणु ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं और चुनौतियों पर चर्चा की गई।’’

उसने कहा, ‘‘इस दौरान विभिन्न आर्थिक क्षेत्रों के लिए ऊर्जा दक्षता कार्यक्रमों के क्षेत्र में ज्ञान, विशेषज्ञता और सर्वोत्तम व्यवहारों का आदान-प्रदान, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा का त्वरित विकास और सुरक्षित परमाणु ऊर्जा उत्पादन समेत कई अन्य मुद्दों पर बातचीत की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ways to increase energy cooperation were discussed in the first edition of the Arab-India Energy Forum

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे