नयी दिल्ली, 20 दिसंबर इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी वार्डविजार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी लिमिटेड गुजरात में इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र के विकास के लिए 500 करोड़ रुपये निवेश करेगी।
कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसने इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग के विकास को बढ़ावा देने के लिए गुजरात सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
कंपनी ने अनुसार यह समझौता गांधीनगर में होने वाले वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन 2022 की तैयारियों सिलसिले में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान किया गया।
वार्डविजार्ड ने कहा, "इस समझौते के तहत कंपनी बिजली से चलने वाले दोपहिया और तिपहिया वाहनों के अनुसंधान और विकास पर 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके अलावा वडोदरा के अपने संयंत्र में मोटर असेंबली की स्थापना और कच्चे माल के निर्माण के लिए सहायक इकाई्र विकसित करेगी।"
कंपनी के अनुसार इस निवेश में राज्य में छह हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।