वार्डविजार्ड इनोवेशंस एंड मोबिलिटी ने जून में 938 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे

By भाषा | Updated: July 5, 2021 19:10 IST2021-07-05T19:10:54+5:302021-07-05T19:10:54+5:30

WardWizard Innovations and Mobility sold 938 electric vehicles in June | वार्डविजार्ड इनोवेशंस एंड मोबिलिटी ने जून में 938 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे

वार्डविजार्ड इनोवेशंस एंड मोबिलिटी ने जून में 938 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे

नयी दिल्ली, पांच जुलाई इलेक्ट्रिक दोपहिया ब्रांड 'जॉय ई-बाइक' बनाने वाली कंपनी वार्डविजार्ड इनोवेशंस एंड मोबिलिटी ने सोमवार को कहा कि उसने जून में 938 इकाइयों की बिक्री की। कंपनी ने कहा कि पर्यावरण अनुकूल वाहनों के लिए सरकार के प्रोत्साहन उपायों से उसे लाभ हुआ।

पिछले साल जून में कंपनी ने 223 इकाइयां बेची थीं। मौजूदा वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में उसने 1,800 से ज्यादा इकाइयों की बिक्री की।

कंपनी की मुख्य परिचालन अधिकारी शीतल भलेराव ने एक बयान में कहा, "फेम-2 (इलेक्ट्रिक वाहनों के विनिर्माण और उपयोग को बढ़ावा देने की योजना) के जरिये घोषित सब्सिडी एवं प्रोत्साहन और बाद में गुजरात सरकार द्वारा इसी तरह की घोषणा के साथ देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में अचानक से वृद्धि हुई है।"

हाल ही में केंद्र सरकार ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के विनिर्माण और उन्हें तेजी से उपयोग में लाने के लिये शुरू की गई फेम इंडिया-2 योजना में आंशिक संशोधन किया था। इसके तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए मांग प्रोत्साहन को 10,000 रुपए से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति यूनिट (किलो वाट/घंटा) क्षमता कर दिया गया।

वहीं गुजरात सरकार ने ‘गुजरात इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2021’ की घोषणा की जिसके तहत लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर आकर्षित करने के लिए ऐसे वाहनों की खरीद पर 20,000 रुपये से 1,50,000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। यह नीति चार साल के लिए लागू रहेगी।

राज्य सरकार इलेक्ट्रिक दोपहिया की खरीद पर 20,000 रुपये की सब्सिडी देगी। तिपहिया की खरीद पर 50,000 रुपये तथा चार पहिया की खरीद पर 1,50,000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।

शीतल ने यह भी कहा, "ईंधन की कीमतों में वृद्धि जारी रहने और कई राज्यों में इसकी कीमत 100 रुपए (प्रति लीटर) के पार जाने के साथ ग्राहक तेजी से दोनों, तेज एवं कम रफ्तार वाले मॉडल के प्रति आकर्षित हो रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि कोविड-19 संबंधी प्रतिबंधों में ढील के साथ कंपनी के काराबोर में मजबूत सुधार देखा जा रहा है।

शीतल ने कहा कि कंपनी को यकीन है कि मासिक आधार पर मांग में वृद्धि की रफ्तार बनी रहेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: WardWizard Innovations and Mobility sold 938 electric vehicles in June

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे