वालमार्ट ने एमएसएमई की कोविड-19 संबंधित सहायता के लिए ‘वृद्धि केयर’ पहल शुरू की

By भाषा | Updated: June 30, 2021 00:28 IST2021-06-30T00:28:39+5:302021-06-30T00:28:39+5:30

Walmart launches 'Vriddhi Care' initiative to support MSMEs related to COVID-19 | वालमार्ट ने एमएसएमई की कोविड-19 संबंधित सहायता के लिए ‘वृद्धि केयर’ पहल शुरू की

वालमार्ट ने एमएसएमई की कोविड-19 संबंधित सहायता के लिए ‘वृद्धि केयर’ पहल शुरू की

नयी दिल्ली, 29 जून वैश्विक रिटेल कंपनी वालमार्ट ने देश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों में कार्यरत लोगों और उनके परिवार के सदस्यों की कोविड-19 से जुड़ी सहायता के लिए सोमवार को वृद्धि केयर्स पहल की शुरुआत की।

एक बयान के मुताबिक पहल के तहत कंपनी इन उद्यमों में कार्यरत लोगों और उनके परिवार के सदस्यों की टेलीकेयर सेवाओं एवं स्वास्थ्य परामर्श प्रदान कर सहायता करेगी।

कंपनी महामारी संबंधी व्यापार सुझाव और संसाधन तक पहुंच भी प्रदान करेगी।

वालमार्ट ने निशुल्क टेलीकेयर सेवाएं प्रदान करने के लिए गैर सरकारी संगठन 'स्वाति' के साथ समझौता किया है। पहल के तहत फोन के जरिए डॉक्टरों, नर्सों और दूसरे स्वास्थ्य सेवा कर्मियों तक दूर रहते हुये पहुंच प्रदान की जाएगी।

बयान में कहा गया, "कार्यक्रम के तहत टीका दिशानिर्देशों, घरों में क्वारंटीन की प्रक्रिया और स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने से जुड़ी नवीनतम सूचना मुहैया करायी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Walmart launches 'Vriddhi Care' initiative to support MSMEs related to COVID-19

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे