वॉलमार्ट ने आगरा ने नया वृद्धि ई-इंस्टिट्यूट शुरू किया

By भाषा | Updated: February 25, 2021 20:42 IST2021-02-25T20:42:40+5:302021-02-25T20:42:40+5:30

Walmart launches new growth e-institute in Agra | वॉलमार्ट ने आगरा ने नया वृद्धि ई-इंस्टिट्यूट शुरू किया

वॉलमार्ट ने आगरा ने नया वृद्धि ई-इंस्टिट्यूट शुरू किया

नयी दिल्ली, 25 फरवरी वॉलमार्ट ने बृहस्पतिवार को आगरा में एक नया वृद्धि ई-इंस्‍टिट्यूट शुरू किया।कंपनी का कहना है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से उत्तर प्रदेश में छोटे व्यवसाय ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों मसलन फ्लिपकार्ट मार्केटप्‍लेस या वॉलमार्ट की अंतरराष्ट्रीय आपूर्ति श्रृंखला से जुड़ सकते हैं।

कंपनी ने कहा है कि एमएसएमई इकाइयों को आधुनिक व्यापार का लाभ उठाने का विशिष्ट प्रशिक्षण प्रदान करने वाले नए ई-इंस्‍टिट्यूट के साथ वॉलमार्ट अपने आपूर्तिकर्ता नेटवर्क का विस्तार और सशक्तीकरण कर रही है और पूरे भारत में 50,000 सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) को सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है।पाठ्यक्रम हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है।

वॉलमार्ट ने बयान में कहा कि उसका 2027 तक भारत से अपना निर्यात तीन गुना बढ़कार 10 अरब डॉलर करने का लक्ष्य है। बयान के अनुसार उत्तर प्रदेश के एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा, ''हमारे एमएसएमई उच्च गुणवत्ता वाली विविध वस्तुओं को उपलब्ध करवाने के लिए भारत व विदेशों में जाने जाते हैं। यह कार्यक्रम न केवल 'मेक इन इंडिया' को प्रोत्साहित करेगा बल्कि इससे हमारे 'एक जिला, एक उत्पाद' कार्यक्रम को भी बढ़ावा मिलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Walmart launches new growth e-institute in Agra

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे