फ्लिपकार्ट पर अमेरिकी कंपनी वालमार्ट का हुआ नियंत्रण, नाराज CPM ने कहा- भारत का रिटेल सेक्टर हो जाएगा तबाह

By भाषा | Published: May 10, 2018 04:42 PM2018-05-10T16:42:20+5:302018-05-10T16:48:56+5:30

सीपीएम ने कहा कि इससे भारत का खुदरा कारोबार पूरी तरह से तबाह हो जायेगा और इससे इस क्षेत्र में लगे चार करोड़ से अधिक लोग सीधे तौर पर प्रभावित होंगे।

Walmart, Flipkart, Foreign Investment, Retail Segment, CPM | फ्लिपकार्ट पर अमेरिकी कंपनी वालमार्ट का हुआ नियंत्रण, नाराज CPM ने कहा- भारत का रिटेल सेक्टर हो जाएगा तबाह

फ्लिपकार्ट पर अमेरिकी कंपनी वालमार्ट का हुआ नियंत्रण, नाराज CPM ने कहा- भारत का रिटेल सेक्टर हो जाएगा तबाह

नई दिल्ली, 10 मई: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (सीपीएम) ने कहा है कि ई कॉमर्स क्षेत्र की अग्रणी भारतीय कंपनी फ्लिपकार्ट की निर्णायक हिस्सेदारी अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट द्वारा खरीदे जाने से खुदरा क्षेत्र में न सिर्फ विदेशी निवेश का रास्ता खुलेगा बल्कि इससे देश का खुदरा कारोबार भी बुरी तरह प्रभावित होगा। सीपीएम पोलित ब्यूरो द्वारा गुरुवार को जारी बयान में कहा गया है कि खुदरा क्षेत्र में विदेशी निवेश की इजाजत देने वाली पूर्ववर्ती यूपीए सरकार के प्रस्ताव का वामदलों ने जोरदार ने विरोध किया था लेकिन अब सत्ता में आने पर बीजेपी ई कॉमर्स के रास्ते खुदरा क्षेत्र में विदेशी निवेश की राह आसान कर रही है। 

सीपीएम ने कहा कि इससे भारत का खुदरा कारोबार पूरी तरह से तबाह हो जायेगा और इससे इस क्षेत्र में लगे चार करोड़ से अधिक लोग सीधे तौर पर प्रभावित होंगे। पार्टी ने इस सौदे के विरोध के पीछे दलील दी कि सामान्य तौर पर वॉलमार्ट बिक्री के लिये विभिन्न उत्पादों की खरीद अंतरराष्ट्रीय बाजार से करती है। अब ये उत्पाद भारत में बेचे जायेंगे। इससे खुदरा क्षेत्र के छोटे और मंझोले कारोबारियों पर बुरा असर पड़ेगा। 

सीपीएम पोलित ब्यूरो ने कहा कि इस खरीद से मोदी सरकार के चुनाव पूर्व वादों की पोल खुल गयी, साथ ही यह भी साफ हो गया कि सत्ता में आने के बाद किस तरह केन्द्र सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ मुहिम ‘मेक फॉर इंडिया’ में तब्दील हो गयी है। पार्टी ने फ्लिपकार्ट के अधिग्रहण को देशहित के खिलाफ बताते हुए कहा कि सरकार को इस समझौते की इजाजत नहीं देनी चाहिये थी।

Web Title: Walmart, Flipkart, Foreign Investment, Retail Segment, CPM

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे