वोल्टास का मुनाफा तीसरी तिमाही में 46 प्रतिशत बढ़ा
By भाषा | Updated: February 12, 2021 14:09 IST2021-02-12T14:09:19+5:302021-02-12T14:09:19+5:30

वोल्टास का मुनाफा तीसरी तिमाही में 46 प्रतिशत बढ़ा
नयी दिल्ली, 12 फरवरी टाटा समूह की कंपनी वोल्टास लिमिटेड ने शुक्रवार को बताया कि दिसंबर 2020 तिमाही के दौरान उसका समेकित शुद्ध लाभ 46.26 प्रतिशत बढ़कर 128.64 करोड़ रुपये हो गया।
वोल्टास ने कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 87.95 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय 32.29 प्रतिशत बढ़कर 2,046.26 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे एक साल पहले की समान तिमाही में 1,546.76 करोड़ रुपये थी।
एयर-कंडीशनर बनाने वाली प्रमुख कंपनी वोल्टास ने कहा कि कूलिंग उत्पादों के कारोबार में अच्छा सुधार हुआ और लॉकडाउन के बाद इनमें 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।