वोल्टास का शुद्ध मुनाफा 50 प्रतिशत बढ़कर 122 करोड़ रुपये पर
By भाषा | Updated: August 6, 2021 19:49 IST2021-08-06T19:49:09+5:302021-08-06T19:49:09+5:30

वोल्टास का शुद्ध मुनाफा 50 प्रतिशत बढ़कर 122 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, छह अगस्त एयर कंडीशनिंग और इंजीनियरिंग सेवा प्रदाता वोल्टास लिमिटेड ने शुक्रवार को बताया कि जून 2021 को समाप्त पहली तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 49.73 प्रतिशत बढ़कर 122.44 करोड़ रुपये हो गया।
टाटा समूह की कंपनी वोल्टास ने एक नियामकीय सूचना में बीएसई को बताया कि पिछले वित्तवर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में उसने 81.77 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
समीक्षाधीन अवधि के दौरान कंपनी की कुल आय 36.34 प्रतिशत बढ़कर 1,860.17 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 1,364.34 करोड़ रुपये थी।
वोल्टास ने अपने परिणाम बाद के बयान में कहा, “30 जून, 2021 को समाप्त तिमाही के लिए समूह के परिचालन और वित्तीय परिणाम लॉकडाउन के प्रभावित हुए हैं।
वोल्टास का कुल खर्च पहले के 1,245.13 करोड़ रुपये से 33.44 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 1,661.53 करोड़ रुपये हो गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।