वोडाफोन आइडिया ने कहा, ट्राई को सौंपे गए जनवरी के उपभोक्ताओं के आंकड़ों में गलती हुई

By भाषा | Updated: March 20, 2021 18:17 IST2021-03-20T18:17:21+5:302021-03-20T18:17:21+5:30

Vodafone Idea said, there was a mistake in the January consumer data submitted to TRAI | वोडाफोन आइडिया ने कहा, ट्राई को सौंपे गए जनवरी के उपभोक्ताओं के आंकड़ों में गलती हुई

वोडाफोन आइडिया ने कहा, ट्राई को सौंपे गए जनवरी के उपभोक्ताओं के आंकड़ों में गलती हुई

नयी दिल्ली, 20 मार्च दूरसंचार सेवाप्रदाता वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने स्वीकार किया है कि जनवरी, 2021 के लिये भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) को दिये गये उपभोक्ताओं के आंकड़ों में उससे अनजाने में त्रुटि हुई है। कंपनी ने कहा कि उसने अब इसे सुधारा है और नियामक को संशोधित जानकारी सौंपी है।

कंपनी का यह बयान तब आया है, जब ट्राई के जनवरी, 2021 के उपभोक्ताओं के आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य माह में कंपनी ने 17 लाख कनेक्शन जोड़े हैं। इस दौरान उत्तर प्रदेश (पश्चिम) सर्किल में उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ी है।

कंपनी की वेबसाइट पर डाले गये एक स्पष्टीकरण में वीआईएल ने कहा, ‘‘ट्राई को नियमित तौर पर सौंपे जाने वाले आंकड़ों में जनवरी में हमने अनजाने में त्रुटि की। हमने उसे सही किया है और ट्राई को संशोधित आंकड़ा सौंप दिया है।’’

हालांकि, कंपनी ने त्रुटि का विवरण नहीं दिया है, लेकिन बाजार पर नजर रखने वालों ने कहा कि गलती उत्तर प्रदेश (पश्चिम) के ग्राहकों की संख्या में हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vodafone Idea said, there was a mistake in the January consumer data submitted to TRAI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे