वोडाफोन आइडिया ने एनसीडी धारकों को समय पर भुगतान किया

By भाषा | Updated: December 15, 2021 16:12 IST2021-12-15T16:12:48+5:302021-12-15T16:12:48+5:30

Vodafone Idea makes timely payments to NCD holders | वोडाफोन आइडिया ने एनसीडी धारकों को समय पर भुगतान किया

वोडाफोन आइडिया ने एनसीडी धारकों को समय पर भुगतान किया

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर कर्ज के बोझ से दबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) धारकों को समय पर भुगतान किया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि ये एनसीडी इसी सप्ताह परिपक्व हुए हैं।

वोडाफोन आइडिया ने कहा कि उसने एनसीडी के लिए 13 दिसंबर को भुगतान किया है और कोई वित्तीय चूक नहीं की है। इसी दिन ये बांड परिपक्व हुए हैं।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को 13 दिसंबर को भेजे पत्र में कंपनी ने कहा कि उसने ब्याज सहित मूल राशि का समय पर भुगतान किया है।

सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने ऋणदाताओं को करीब 1,600 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया है। इसमें से 1,500 करोड़ रुपये की मूल राशि है।

कंपनी पर 30 सितंबर, 2021 तक कुल 1,94,780 करोड़ रुपये का कुल सकल कर्ज था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vodafone Idea makes timely payments to NCD holders

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे