जियो से सितंबर में जुड़े 70 लाख नये उपभोक्ता, वोडाफोन-आइडिया सहित एयरटेल को 'नुकसान'

By भाषा | Published: November 19, 2019 08:44 PM2019-11-19T20:44:41+5:302019-11-20T06:27:50+5:30

आंकड़ों के अनुसार, सितंबर तक घरेलू दूरसंचार बाजार में वोडाफोन आइडिया 31.73 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर रही। इसके बाद जियो के पास 30.26 प्रतिशत और भारती एयरटेल के पास 27.74 प्रतिशत हिस्सेदारी रही।

Vodafone Idea, Airtel lost 49 lakh subscribers in September, 70 lakh new subscribers connected to Jio | जियो से सितंबर में जुड़े 70 लाख नये उपभोक्ता, वोडाफोन-आइडिया सहित एयरटेल को 'नुकसान'

जियो से सितंबर में जुड़े 70 लाख नये उपभोक्ता (फाइल फोटो)

Highlightsवोडाफोन-आइडिया और एयरटेल ने 49 लाख से अधिक उपभोक्ता सितंबर में गंवाएवायरलेस उपभोक्ताओं की संख्या मासिक आधार पर 0.23 प्रतिशत बढ़कर 117.37 करोड़ पर पहुंची

दूरसंचार क्षेत्र की कंपनियों के बीच जारी खींचतान के मद्देनजर सितंबर महीने में वोडाफोन आइडिया और एयरटेल ने 49 लाख से अधिक उपभोक्ता गंवा दिये। हालांकि जियो ने इस दौरान 69.83 लाख नये उपभोक्ता जोड़े। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी मिली है।

आंकड़ों के अनुसार, जीएसम, सीडीएमए और एलटीई मिलाकर कुल वायरलेस उपभोक्ताओं की संख्या सितंबर 2019 के अंत तक मासिक आधार पर 0.23 प्रतिशत बढ़कर 117.37 करोड़ पर पहुंच गयी। अगस्त अंत तक इनकी संख्या 117.1 करोड़ थी। नियामक ने कहा कि सितंबर अंत तक शहरी क्षेत्रों में वायरलेस उपभोक्ताओं की संख्या कम होकर 65.91 करोड़ पर आ गयी।

हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में इनकी संख्या बढ़कर 51.45 करोड़ पर पहुंच गयी। आंकड़ों के अनुसार, भारती एयरटेल के उपभोक्ताओं की संख्या सितंबर में 23.8 लाख कम होकर 32.55 करोड़ पर आ गयी। इसी तरह वोडाफोन आइडिया ने भी सितंबर में 25.7 लाख उपभोक्ता गंवाये और इसके उपभोक्ताओं की संख्या 37.24 करोड़ पर आ गयी। हालांकि रिलायंस जियो के उपभोक्ताओं की संख्या 69.83 लाख बढ़कर 35.52 करोड़ पर पहुंच गयी।

सितंबर अंत तक के आंकड़ों के अनुसार, घरेलू दूरसंचार बाजार में वोडाफोन आइडिया 31.73 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर रही। इसके बाद जियो के पास 30.26 प्रतिशत और भारती एयरटेल के पास 27.74 प्रतिशत हिस्सेदारी रही। सरकारी कंपनी एमटीएनएल के उपभोक्ताओं की संख्या 8,717 कम होकर 33.93 लाख पर आ गयी।

हालांकि बीएसएनएल के उपभोक्ताओं की संख्या 7.37 लाख बढ़कर 11.69 करोड़ पर पहुंच गयी। वायरलेस उपभोक्ताओं का घनत्व अगस्त अंत तक प्रति सौ की आबादी पर 88.77 तथा जो एक महीने बाद बढ़कर 88.90 पर पहुंच गया।

Web Title: Vodafone Idea, Airtel lost 49 lakh subscribers in September, 70 lakh new subscribers connected to Jio

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे