विस्ट्रॉन के संयंत्र में हिंसा की जांच जारी, केंद्र कर रहा है मामला सुलझाने का प्रयास : हेब्बर

By भाषा | Updated: December 16, 2020 19:29 IST2020-12-16T19:29:40+5:302020-12-16T19:29:40+5:30

Vistron plant violence investigation continues, Center is trying to solve the case: Hebbar | विस्ट्रॉन के संयंत्र में हिंसा की जांच जारी, केंद्र कर रहा है मामला सुलझाने का प्रयास : हेब्बर

विस्ट्रॉन के संयंत्र में हिंसा की जांच जारी, केंद्र कर रहा है मामला सुलझाने का प्रयास : हेब्बर

बेंगलुरु, 16 दिसंबर विस्ट्रॉन के आईफोन विनिर्माण संयंत्र में हालिया हिंसा की जांच जारी और इस बारे में रिपोर्ट एक-दो दिन में आ सकती है। कर्नाटक के श्रम मंत्री शिवराम हेब्बर ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मंत्री ने कहा कि केंद्र भी इस मुद्दे को सुलझाने में लगा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह कारखाना जल्द फिर शुरू होगा।

हेब्बर ने कहा कि सरकार श्रमिकों के हितों के सरंक्षण के लिए मौजूद है, लेकिन इस तरह की घटनाओं का राज्य में निवेश और रोजगार सृजन की संभावनाओं पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।

एप्पल के लिए अनुबंध पर विनिर्माण करने वाली ताइवान की विनिर्माता विस्ट्रॉन कॉर्प ने 12 दिसंबर को ताइवान स्टॉक एक्सचेंज को कोलार जिले के नरसापुरा के अपने आईफोन विनिर्माण संयंत्र में हिंसा की जानकारी दी थी। हालांकि, कंपनी ने कहा था कि इस घटना से उसके विनिर्माण उपकरणों और भंडारगृह को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।

कंपनी ने हिंसा की इस घटना में 10 से 20 करोड़ नए ताइवानी डॉलर या करीब 52 करोड़ रुपये के नुकसान का शुरुआती अनुमान लगाया है। इससे पहले की खबरों में कहा गया था कि कंपनी के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस थाने में जो शिकायत दर्ज कराई है उसमें 437 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।

हेब्बर ने कहा, ‘‘कोई कर्मचारी यूनियन नहीं है...श्रमिकों ने भी अपरिवक्वता दिखाई। कंपनी को भी ठेकेदारों पर ध्यान देना चाहिए था।’’ उन्होंने कहा कि इस बारे में सरकारी स्तर पर बैठक हुई है। इस मामले को दिल्ली से केंद्रीय कैबिनेट सचिव देख रहे हैं। केंद्र की भी इस मामले पर नजर है।

मंत्री ने बताया कि कंपनी ने कहा है कि वह 15 दिन में कारखाना शुरू करने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि कारखाना जल्द से जल्द शुरू होगा।’’

मंत्री ने बताया कि विस्ट्रॉन की पांच-छह कंपनियों के साथ आउटसोर्सिंग व्यवस्था है जिसके तहत कुल 8,490 ठेका श्रमिक हैं। इसके अलावा स्थायी कर्मचारियों की संख्या 1,343 है। उन्होंने कहा कि उनकी शिकायत इस बात को लेकर उन्हें सही तरीके से वेतन नहीं दिया जाता। महिलाओं को नियुक्त किया जता है लेकिन उनके लिए उचित व्यवस्था नहीं है। उनसे आठ के बजाय 12 घंटे काम लिया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vistron plant violence investigation continues, Center is trying to solve the case: Hebbar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे