वीजा ने लेन-देन को लेकर ‘कार्ड-ऑन-फाइल’ टोकन व्यवस्था सेवा शुरू की
By भाषा | Updated: October 7, 2021 19:25 IST2021-10-07T19:25:54+5:302021-10-07T19:25:54+5:30

वीजा ने लेन-देन को लेकर ‘कार्ड-ऑन-फाइल’ टोकन व्यवस्था सेवा शुरू की
नयी दिल्ली, सात अक्टूबर डिजिटल भुगतान मंच वीजा ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने हाल में जारी आरबीआई दिशानिर्देशों के अनुसार भारत में अपनी ‘कार्ड-ऑन-फाइल’ टोकन व्यवस्था शुरू की है।
वीजा ने एक बयान में कहा कि कार्ड-ऑन-फाइल (सीओएफ) टोकन व्यवस्था से दो मुख्य फायदे होते हैं - ग्राहक और परिवेश की सुरक्षा तथा एक बेहतर निकासी अनुभव।
जस-पे के साथ साझेदारी में शुरू की गई सीओएफ टोकन व्यवस्था सेवा अब ग्रोफर्स, बिगबास्केट और मेकमायट्रिप जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए उपलब्ध है।
आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार सीओएफ टोकन व्यवस्था के तहत वास्तविक कार्ड डाटा को एन्क्रिप्टेड डिजिटल संकेतों में बदलना अनिवार्य है। इससे लेनदेन सुविधाजनक और सुरक्षित होती है।
कंपनी के अनुसार नये दिशानिर्देश से ई-वाणिज्य भुगतान को लेकर ग्राहकों का भरोसा बढ़ेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।