विक्रम सोलर ने पश्चिम बंगाल में 10 मेगावाट क्षमता का सौर संयंत्र चालू किया

By भाषा | Updated: December 28, 2020 23:17 IST2020-12-28T23:17:12+5:302020-12-28T23:17:12+5:30

Vikram Solar commissioned 10 MW capacity solar plant in West Bengal | विक्रम सोलर ने पश्चिम बंगाल में 10 मेगावाट क्षमता का सौर संयंत्र चालू किया

विक्रम सोलर ने पश्चिम बंगाल में 10 मेगावाट क्षमता का सौर संयंत्र चालू किया

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर विक्रम सोलर ने सोमवार को कहा कि उसका पश्चिम बंगाल राज्य बिजली वितरण कंपनी लि. (डब्ल्यूबीएसईडीसीएल) के लिये 10 मेगावाट क्षमता का सौर संयंत्र चालू हो गया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि परियोजना का उद्घाटन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया।

सौर संयंत्र पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में स्थित है और इसमें विक्रम सोलर के 30,150 सौर मोड्यूल लगे हैं।

बयान के अनुसार संयंत्र से कार्बन डाई ऑक्साइड के उत्सर्जन में 10,540 टन सालाना की कमी आएगी और इससे 17,649 घरों को बिजली मिलेगी।

बीरभूम में 10 मेगावाट क्षमता के सौर संयंत्र के अलावा विक्रम सोलर डब्ल्यूबीएसईडीसीएल के लिये राज्य में विभिन्न जगहों पर 33 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता स्थापित कर चुकी है। इसके अलावा 10 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना पर काम चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vikram Solar commissioned 10 MW capacity solar plant in West Bengal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे