वीडियोकॉन कर्ज मामला: आयकर विभाग ने दीपक कोचर के खिलाफ किया नया नोटिस जारी

By भाषा | Published: April 25, 2018 10:19 PM2018-04-25T22:19:32+5:302018-04-25T22:19:32+5:30

आयकर विभाग ने उनसे नूपावर रिन्यूवेबल्स के प्रबंध निदेशक ( एमडी ) की हैसियत से ब्यौरा मांगा गया है दो बार पहले भी ब्यौरा मांगा है।आयकर विभाग की विशेषतौर से मारीशस स्थित दो कंपनियों से नूपावर रिन्यूवेबल्स प्रा. लि. को मिले 325 करोड़ रुपये के प्रवाह पर नजर है। 

Videocon loan case: Income tax department issues fresh notice against Deepak Kochar | वीडियोकॉन कर्ज मामला: आयकर विभाग ने दीपक कोचर के खिलाफ किया नया नोटिस जारी

वीडियोकॉन कर्ज मामला: आयकर विभाग ने दीपक कोचर के खिलाफ किया नया नोटिस जारी

नई दिल्ली, 25 अप्रैल: आयकर विभाग ने कर चोरी के मामले में दीपक कोचर को नया नोटिस जारी किया है। दीपक कोचर निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक और सीईओ चंदा कोचर के पति हैं। यह मामला आईसीआईसीआई बैंक - वीडियोकॉन कर्ज मामले से जुड़ा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। 

उन्होंने कहा कि दीपक कोचर को यह नोटिस उनकी व्यक्तिगत क्षमता में भेजा गया है। इसमें उनके व्यक्तिगत लेनदेन और वित्तीय स्थिति के बारे में जानकारी मांगी गई है।अधिकारियों ने कहा कि दीपक कोचर से दस दिन के भीतर दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा गया है। 

आयकर विभाग ने उनसे नूपावर रिन्यूवेबल्स के प्रबंध निदेशक ( एमडी ) की हैसियत से ब्यौरा मांगा गया है दो बार पहले भी ब्यौरा मांगा है।आयकर विभाग की विशेषतौर से मारीशस स्थित दो कंपनियों से नूपावर रिन्यूवेबल्स प्रा. लि. को मिले 325 करोड़ रुपये के प्रवाह पर नजर है। 

इन दो विदेशी कंपनियों की फर्स्ट लैंड होल्डिंग्स लिमिटेड और डीएच रिन्युवेबल्स होल्डिंग्स लिमिटेड के नाम से पहचान की गई है।कर अधिकारी अब 2010- 11 से लेकर 2015- 16 के बीच नुपावर रिन्यूवेबल्स की गतिविधियों के बारे में अध्ययन कर रहे हैं।

Web Title: Videocon loan case: Income tax department issues fresh notice against Deepak Kochar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे