वीएफएलवाईएक्स ड्रोन निर्माण, अनुसंधान में 35 लाख डॉलर का निवेश करेगी

By भाषा | Updated: November 5, 2021 18:50 IST2021-11-05T18:50:42+5:302021-11-05T18:50:42+5:30

VFLYX to invest $3.5 million in drone manufacturing, research | वीएफएलवाईएक्स ड्रोन निर्माण, अनुसंधान में 35 लाख डॉलर का निवेश करेगी

वीएफएलवाईएक्स ड्रोन निर्माण, अनुसंधान में 35 लाख डॉलर का निवेश करेगी

नयी दिल्ली, पांच नवंबर प्रौद्योगिकी स्टार्टअप कंपनी वीएफएलवाईएक्स इंडिया अगले साल ड्रोन विनिर्माण और अनुसंधान तथा विकास में 35 लाख डॉलर (करीब 26 करोड़ रुपये) निवेश करने की योजना बना रही है।

कंपनी निगरानी और निरीक्षण, एयर कार्गो, सर्वेक्षण और मानचित्रण और छिड़काव तथा बुआई जैसे कृषि कार्यों के लिए ड्रोन बनाएगी।

वीएफएलवाईएक्स इंडिया और एक्सबूम यूटिलिटीज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और सह-संस्थापक विशाल सौरव ने कहा, ‘‘हम वीएफएलवाईएक्स में 35 लाख डॉलर का निवेश करने की योजना बना रहे हैं। अधिकांश निवेश का उपयोग ड्रोन के अनुसंधान और विकास, निर्माण और परीक्षण में किया जाएगा। हम अपने मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी रोहित डे के नेतृत्व में 26 इंजीनियरों और 18 साझेदार संसाधनों को तैनात करेंगे।’’

सौरव ने कहा कि वीएफएलवाईएक्स को ज्यादातर कोष ई-कॉमर्स फर्म एक्सबूम यूटिलिटीज के आंतरिक स्रोतों से मिलेगा, जो केवल इलेक्ट्रॉनिक गैजट बेचने पर केंद्रित है।

स्टार्टअप कंपनी ने बेंगलुरु स्थित 10,000 वर्ग फुट की इकाई से परिचालन शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा क्षमता के अनुसार, हम प्रति वर्ष 1,000-1,200 विशिष्ट ड्रोन का निर्माण कर सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: VFLYX to invest $3.5 million in drone manufacturing, research

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे