वेदांतू 2,500 लोगों की करेगी नियुक्ति
By भाषा | Updated: March 9, 2021 19:50 IST2021-03-09T19:50:08+5:302021-03-09T19:50:08+5:30

वेदांतू 2,500 लोगों की करेगी नियुक्ति
मुंबई, नौ मार्च शैक्षणिक प्रौद्योगिकी ब्रांड वेदांतू ने मंगलवार को कहा कि वह कंपनी के अगले चरण की वृद्धि को गति देने के लिये अप्रैल-जून के दौरान 2,500 लोगों को नियुक्त करेगी।
वेदांतू ने एक बयान में कहा कि फिलहाल कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 6,000 है जिसे बढ़ाकर 8,500 किया जाएगा।
नियुक्तियां शिक्षा, कारोबार, उत्पाद, प्रौद्योगिकी और विपणन समेत विभिन्न क्षेत्रों में की जाएंगी। कंपनी के मंच के जरिये कक्षा से जुड़ने वाले जेईई और एनईईटी जैसी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं समेत विभिन्न श्रेणी के छात्रों की संख्या बढ़कर 63 लाख पहुंच गयी है।
बयान के अनुसार वेदांतू मजबूत टीम के साथ अपनी मौजूदगी छोटे और मझोले शहरों (टियर दो और तीन) में बढ़ा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।