कोविड मरीजों के लिए गुरुग्राम में 100 बिस्तरों का अस्पताल स्थापित करेगा वेदांता

By भाषा | Updated: May 5, 2021 23:35 IST2021-05-05T23:35:02+5:302021-05-05T23:35:02+5:30

Vedanta to set up 100-bed hospital in Gurugram for Kovid patients | कोविड मरीजों के लिए गुरुग्राम में 100 बिस्तरों का अस्पताल स्थापित करेगा वेदांता

कोविड मरीजों के लिए गुरुग्राम में 100 बिस्तरों का अस्पताल स्थापित करेगा वेदांता

नयी दिल्ली, पांच मई खनन कंपनी वेदांता ने कहा कि वह कोविड-19 मरीजों के लिए हरियाणा के गुरुग्राम में 100 बिस्तरों का एक अस्पताल स्थापित करेगा।

देश में कोविड-19 मामलों में आयी तेजी के बीच यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि यह फील्ड अस्पताल, शहर के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में स्थापित किया जा रहा है और प्रतिष्ठित अस्पतालों से सम्बद्ध होगा।

बयान में कहा गया, "कोविड-19 की दूसरी लहर में संक्रमण के मामलों में हुई वृद्धि के बीच वेदांता महामारी से लड़ने में राज्य और केंद्र सरकार की मदद करने के लिए दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक अत्याधुनिक फील्ड अस्पताल स्थापित कर रहा है।"

कोविड से पीड़ित लोगों को प्राथमिकता के साथ चिकित्सीय सेवा देने वाले इस अस्पताल के अगले कुछ दिनों में तैयार होने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vedanta to set up 100-bed hospital in Gurugram for Kovid patients

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे