वेक्टर ग्रीन, एवरग्रीन पावर ने भारत में पवन परियोजनाओं के लिए समझौता किया
By भाषा | Updated: November 8, 2021 20:01 IST2021-11-08T20:01:25+5:302021-11-08T20:01:25+5:30

वेक्टर ग्रीन, एवरग्रीन पावर ने भारत में पवन परियोजनाओं के लिए समझौता किया
नयी दिल्ली, आठ नवंबर एवरग्रीन पावर और वेक्टर ग्रीन मिलकर भारत में करीब 300 मेगावॉट क्षमता की पवन ऊर्जा परियोजनाओं का विकास करेंगी।
दोनों कंपनियों ने इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए हैं।
एक बयान में कहा गया, "वेक्टर ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लि. (वेक्टर ग्रीन) और एवरग्रीन पावर मॉरीशस प्राइवेट लि. (एवरग्रीन पावर) ने ग्रीनफील्ड विकास के जरिये भारत में लगभग 300 मेगावॉट क्षमता की पवन ऊर्जा परियोजनाओं को विकसित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन किया है।"
ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर पार्टनर्स इंडिया एलएलपी द्वारा प्रबंधित कोषों के पूर्ण स्वामित्व वाली वेक्टर ग्रीन नवीकरणीय ऊर्जा केंद्रित एक स्वतंत्र ऊर्जा उत्पादक (आईपीपी) है।
वहीं एवरग्रीन पावर विकास केंद्रित नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी है। कंपनी पवन, सौर, हाइब्रिड और बैटरी भंडारण परियोजनाओं सहित नवीकरणीय ऊर्जा विकास, निर्माण और प्रबंधन जैसे काम करती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।