वरुण बेवरेजेज का पहली तिमाही का शुद्ध मुनाफा दोगुना बढ़कर 319 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: August 2, 2021 17:56 IST2021-08-02T17:56:16+5:302021-08-02T17:56:16+5:30

Varun Beverages Q1 net profit doubles to Rs 319 crore | वरुण बेवरेजेज का पहली तिमाही का शुद्ध मुनाफा दोगुना बढ़कर 319 करोड़ रुपये

वरुण बेवरेजेज का पहली तिमाही का शुद्ध मुनाफा दोगुना बढ़कर 319 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, दो अगस्त पेप्सिको की सबसे बड़ी फ्रैंचाइजी बॉटलिग कंपनी वरुण बेवरेजेज लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि 30 जून, 2021 में समाप्त दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा दो गुना बढ़कर 318.80 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की रपट के अनुसार बिक्री बढ़ने और लगात पर नियंत्रण के चलते मुनाफा सुधरा है।

जनवरी-दिसंबर वित्तवर्ष पर चलने वाली इस कंपनी को पिछले वर्ष अप्रैल-जून में 142.87 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

वरुण बेवरेजेज लिमिटेड ने बाजार सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 49.06 प्रतिशत बढ़कर 2,483.04 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी दौरान आय 1,665.69 करोड़ रुपये थी।

कुल खर्च वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही के में 1,486.49 करोड़ रुपये के मुकाबले 2,087.79 करोड़ रुपये रहा।

वीबीएल के अध्यक्ष रवि जयपुरिया ने कहा कि महामारी से प्रेरित लॉकडाउन और प्रतिबंधों के कारण नरमी के बावजूद कंपनी ने तिमाही के दौरान उत्साहजनक परिणाम दिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Varun Beverages Q1 net profit doubles to Rs 319 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे