Vande Bharat Express Train: उत्तराखंड में शुरू होने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी देंगे सौगात, जानें दिल्ली और देहरादून ​​यात्रा समय और किराया

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 24, 2023 06:22 PM2023-05-24T18:22:44+5:302023-05-24T18:23:55+5:30

Vande Bharat Express Train: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देहरादून से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को बृहस्पतिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

Vande Bharat Express Train May 25 pm Narendra Modi will inaugurate Delhi-Dehradun Vande Bharat Express Travel Time, Stoppage And Fare All Need Know | Vande Bharat Express Train: उत्तराखंड में शुरू होने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी देंगे सौगात, जानें दिल्ली और देहरादून ​​यात्रा समय और किराया

उत्तराखंड में शुरू होने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन है। 

Highlightsउत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्विटर के जरिए इस खबर की घोषणा की।उत्तराखंड में अपनी पहली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन यूनिट होगी। उत्तराखंड में शुरू होने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन है। 

Vande Bharat Express Train: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल उत्तराखंड को सौगात देने जा रहे हैं। दिल्ली-देहरादून मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई (गुरुवार) को नए रूट पर ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्विटर के जरिए इस खबर की घोषणा की।

इस ट्रेन के शुरू होने के साथ ही उत्तराखंड में अपनी पहली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन यूनिट होगी। यह उत्तराखंड में शुरू होने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई। उसके मुताबिक प्रधानमंत्री इस अवसर पर नए विद्युतीकृत रेल खंडों को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस: ​​यात्रा का समय, ठहराव और किराया-

सभी वंदे भारत ट्रेनों की तरह इस रूट की यूनिट से दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय में काफी कमी आएगी। इस रूट पर सबसे तेज ट्रेन को फिलहाल करीब 6 घंटे लगते हैं, जबकि सेमी-हाई स्पीड ट्रेन को करीब 5 घंटे लगेंगे। वर्तमान में दिल्ली और देहरादून के बीच सात ट्रेनें चलती हैं।

सूची में शामिल सेवाओं में शताब्दी, जनशताब्दी, उत्तरांचल एक्सप्रेस, मसूरी एक्सप्रेस, देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस, उज्जैनी एक्सप्रेस और नंदा देवी एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं। अपनी यात्रा के दौरान दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस कई पर्यटन स्थलों पर रुकेगी।

एसी एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया लगभग 1,425 रुपये हो सकता है

राष्ट्रीय राजधानी और देहरादून के बीच यात्रा के दौरान इसके मेरठ, मुजफ्फरनगर, रुड़की और हरिद्वार में रुकने की उम्मीद है। हालांकि, रूट की पुष्टि नहीं हुई है। दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा।

हालांकि, दिल्ली से शाम 5 बजे और देहरादून से सुबह 8 बजे सेवा शुरू होने की उम्मीद है। भारतीय रेलवे ने अभी तक विशिष्ट किराया जानकारी जारी नहीं की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसी चेयर कार को नई दिल्ली से देहरादून ले जाने और इसके विपरीत लेने पर 915 रुपये का खर्च आएगा। एसी एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया लगभग 1,425 रुपये हो सकता है।

देहरादून से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे

पीएमओ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी 25 मई को सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंस के जरिए देहरादून से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।’’ पीएमओ के मुताबिक यह उत्तराखंड में शुरू होने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन होगी जो विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ, राज्य की यात्रा करने वाले पर्यटकों के लिए आरामदायक यात्रा के एक नए युग की शुरुआत करेगी।

इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का निर्माण स्वदेश में किया गया है और यह ‘कवच’ तकनीक सहित उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस है। पीएमओ ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन के स्वच्छ साधन प्रदान करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप भारतीय रेलवे देश में रेल मार्गों का सौ प्रतिशत विद्युतीकृत करने की कोशिश में है।

इस दिशा में आगे बढ़ते हुए प्रधानमंत्री उत्तराखंड में नए विद्युतीकृत रेल लाइन खंडों को देश को समर्पित करेंगे। पीएमओ ने कहा कि इसके साथ ही उत्तराखंड में पूरे रेल मार्ग का 100 प्रतिशत विद्युतीकृत पूरा हो जाएगा। उसने कहा, ‘‘विद्युतीकृत खंडों पर बिजली द्वारा चलाई जाने वाली ट्रेनों के परिणामस्वरूप ट्रेनों की गति में वृद्धि होगी और ढुलाई क्षमता भी बढ़ेगी।’’

Web Title: Vande Bharat Express Train May 25 pm Narendra Modi will inaugurate Delhi-Dehradun Vande Bharat Express Travel Time, Stoppage And Fare All Need Know

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे