वी-मार्ट रिटेल को दूसरी तिमाही में 19 करोड़ रुपये का घाटा

By भाषा | Updated: November 11, 2020 23:57 IST2020-11-11T23:57:32+5:302020-11-11T23:57:32+5:30

V-Mart Retail Losses Rs 19 Crore in Second Quarter | वी-मार्ट रिटेल को दूसरी तिमाही में 19 करोड़ रुपये का घाटा

वी-मार्ट रिटेल को दूसरी तिमाही में 19 करोड़ रुपये का घाटा

नयी दिल्ली, 11 नवंबर फैशन और लाइस्टाइल उत्पादों की खुदरा बिक्री करने वाली कंपनी वी-मार्ट को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 18.96 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।

शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि एक साल पहले इसी अवधि में उसे 18.04 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

कंपनी ने कहा कि जुलाई से सितंबर 2020 की अवधि मं उसकी कुल आय 39.58 प्रतिशत घटकर 190.52 करोड़ रुपये रह गई जबकि एक साल पहले इसी अवधि में उसकी आय 315.33 करोड़ रुपये रही थी।

इस दौरान कंपनी का कुल खर्च 216.25 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी अवधि में उसका खर्च 338.21 करोड़ रुपये रहा था। इसमें 36.06 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: V-Mart Retail Losses Rs 19 Crore in Second Quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे