उत्तर प्रदेश राज्‍य सड़क परिवहन निगमः यूपी सरकार ने दिया झटका, साधारण बसों के किराये में 25 पैसे की वृद्धि, जानें नए रेट लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 7, 2023 11:51 AM2023-02-07T11:51:38+5:302023-02-07T11:52:22+5:30

Uttar Pradesh State Road Transport Corporation: वेंकटेश्‍वर लू द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, उत्तर प्रदेश राज्‍य सड़क परिवहन निगम की साधारण मंजिली बसों के किराये की अधिकतम दरें एक रुपये 30 पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर निर्धारित की गयी हैं।

Uttar Pradesh State Road Transport Corporation UP government gave blow 25 paise increase fare ordinary buses Now one rupee 30 paise per km rate list | उत्तर प्रदेश राज्‍य सड़क परिवहन निगमः यूपी सरकार ने दिया झटका, साधारण बसों के किराये में 25 पैसे की वृद्धि, जानें नए रेट लिस्ट

प्रति किलोमीटर प्रति यात्री साधारण बसों के किराये में 25 पैसे की वृद्धि की गयी है।

Highlightsपरिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष एल. वेंकटेश्वर लू ने इस आशय की अधिसूचना जारी की।प्रति किलोमीटर प्रति यात्री साधारण बसों के किराये में 25 पैसे की वृद्धि की गयी है।

लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्‍य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की साधारण बसों में अब यात्रियों को प्रति किलोमीटर एक रुपये 30 पैसे का भुगतान करना होगा। राज्य परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष एल. वेंकटेश्वर लू ने इस आशय की अधिसूचना जारी की।

 

वेंकटेश्‍वर लू द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, उत्तर प्रदेश राज्‍य सड़क परिवहन निगम की साधारण मंजिली बसों के किराये की अधिकतम दरें एक रुपये 30 पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर निर्धारित की गयी हैं। यूपीएसआरटीसी की वेबसाइट के मुताबिक, अब तक निगम की साधारण बसों का किराया प्रति किलोमीटर प्रति यात्री एक रुपये पांच पैसे था। इस हिसाब से प्रति किलोमीटर प्रति यात्री साधारण बसों के किराये में 25 पैसे की वृद्धि की गयी है।

आगरा में मेट्रो सेवा वर्ष 2024 की शुरुआत में चालू हो जाएगी: मुख्यमंत्री आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि वर्ष 2024 की शुरुआत तक आगरा में मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी। वह उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन (यूपीएमआरसी) द्वारा आगरा मेट्रो रेल परियोजना की सुरंग के लिये भूमिगत कार्य का उद्घाटन कर रहे थे।

संवाददाताओं से बातचीत में आदित्यनाथ ने कहा, ‘छह किलोमीटर का प्राथमिकता वाला गलियारा निर्धारित लक्ष्य से छह महीने पहले पूरा हो जाएगा और वर्ष 2024 की शुरुआत तक आगरा के लोगों के लिए मेट्रो सेवाएं शुरू हो जाएंगी।’ एक बयान के मुताबिक प्राथमिकता वाला गलियारा छह किलोमीटर लंबा है, जो पूर्वी ताज गेट को जामा मस्जिद से जोड़ता है।

इस गलियारे में तीन एलीवेटेड मेट्रो स्टेशन ताज पूर्वी गेट, बसाई मेट्रो स्टेशन और फतेहाबाद रोड मेट्रो स्टेशन होगा। इसके अलावा इस गलियारे में जो तीन भूमिगत स्टेशन होंगे वे हैं-ताज महल, आगरा किला और जामा मस्जिद। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आगरा मेट्रो न केवल सार्वजनिक परिवहन में मदद करेगी, बल्कि पर्यटकों के लिए भी मददगार होगी।

इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। लखनऊ, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और कानपुर में मेट्रो रेल सेवाएं चालू हैं।’’ मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित जी-20 समिट के मार्ग का भी निरीक्षण किया। जी-20 की बैठक आगरा में 10 से 13 फरवरी तक आयोजित की जानी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जी-20 की बैठक की मेजबानी करने के लिए पूरे उत्साह के साथ तैयार है।

Web Title: Uttar Pradesh State Road Transport Corporation UP government gave blow 25 paise increase fare ordinary buses Now one rupee 30 paise per km rate list

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे