यूटीआई एएमसी ने वेत्री सुब्रमण्यम को सीआईओ, अजय त्यागी को इक्विटी प्रमुख नियुक्त किया
By भाषा | Updated: July 29, 2021 18:33 IST2021-07-29T18:33:01+5:302021-07-29T18:33:01+5:30

यूटीआई एएमसी ने वेत्री सुब्रमण्यम को सीआईओ, अजय त्यागी को इक्विटी प्रमुख नियुक्त किया
नयी दिल्ली, 29 जुलाई यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने गुरुवार को कहा कि उसने वेत्री सुब्रमण्यम को अपना मुख्य निवेश अधिकारी (सीआईओ) और अजय त्यागी को अपने म्यूचुअल फंड परिचालन के लिए इक्विटी प्रमुख नियुक्त किया है। ये नियुक्तियां एक अगस्त से प्रभावी हैं।
परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी ने एक बयान में कहा कि सुब्रमण्यम कंपनी की इक्विटी, निश्चित आय और शोध जैसे कार्यों को देखेंगे। वह जनवरी 2017 में यूटीआई एएमसी से जुड़े थे।
बयान के मुताबिक त्यागी मई 2000 में एक प्रबंधन प्रशिक्षु और विश्लेषक के रूप में यूटीआई एएमसी में शामिल हुए थे और अब एक फंड मैनेजर के रूप में यूटीआई की सबसे बड़ी इक्विटी योजना का प्रबंधन कर रहे हैं और उनका एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।