यूटीआई एएमसी ने चौथी तिमाही में 134 करोड़ रुपये का एकीकृत मुनाफा हासिल किया

By भाषा | Updated: April 29, 2021 12:51 IST2021-04-29T12:51:12+5:302021-04-29T12:51:12+5:30

UTI AMC Achieves Integrated Profit of Rs 134 Crore in the Fourth Quarter | यूटीआई एएमसी ने चौथी तिमाही में 134 करोड़ रुपये का एकीकृत मुनाफा हासिल किया

यूटीआई एएमसी ने चौथी तिमाही में 134 करोड़ रुपये का एकीकृत मुनाफा हासिल किया

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि 31 मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में उसका एकीकृत मुनाफा 133.62 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी को एक साल पहले इसी अवधि में 27.58 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान परिचालन से उसकी आय एक साल पहले इसी अवधि के 136.32 करोड़ रुपये से बढ़कर 289.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 31 मार्च 2021 को समाप्त वित्त वर्ष के लिये प्रति शेयर 17 रुपये का अंतिम लाभांश देने की भी सिफारिश की है। शेयरधारकों की बैठक में इसको अंतिम मंजूरी दी जायेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UTI AMC Achieves Integrated Profit of Rs 134 Crore in the Fourth Quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे