यूटीआई एएमसी ने चौथी तिमाही में 134 करोड़ रुपये का एकीकृत मुनाफा हासिल किया
By भाषा | Updated: April 29, 2021 12:51 IST2021-04-29T12:51:12+5:302021-04-29T12:51:12+5:30

यूटीआई एएमसी ने चौथी तिमाही में 134 करोड़ रुपये का एकीकृत मुनाफा हासिल किया
नयी दिल्ली, 29 अप्रैल यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि 31 मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में उसका एकीकृत मुनाफा 133.62 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी को एक साल पहले इसी अवधि में 27.58 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान परिचालन से उसकी आय एक साल पहले इसी अवधि के 136.32 करोड़ रुपये से बढ़कर 289.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
कंपनी के निदेशक मंडल ने 31 मार्च 2021 को समाप्त वित्त वर्ष के लिये प्रति शेयर 17 रुपये का अंतिम लाभांश देने की भी सिफारिश की है। शेयरधारकों की बैठक में इसको अंतिम मंजूरी दी जायेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।