उदयोग घरानों को जो जमीनें दी गई हैं वे उनका इस्तेमाल करें : सोरेन

By भाषा | Updated: December 6, 2021 18:08 IST2021-12-06T18:08:17+5:302021-12-06T18:08:17+5:30

Use the land given to the industrial houses: Soren | उदयोग घरानों को जो जमीनें दी गई हैं वे उनका इस्तेमाल करें : सोरेन

उदयोग घरानों को जो जमीनें दी गई हैं वे उनका इस्तेमाल करें : सोरेन

रांची, छह दिसंबर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उद्योग घरानों से कहा है कि वे इकाइयों की स्थापना के लिए जमीन के इस्तेमाल की अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करें। उन्होंने कहा कि जमीनों को खाली नहीं छोड़ा जाए, क्योंकि विकास की उम्मीदें और आकांक्षाएं इन्हीं पर टिकी हैं।

सोरेन ने सोमवार को बोकारो के बालीडीह में डालमिया भारत के सीमेंट संयंत्र की दूसरी इकाई की आधाशिला रखते हुए कहा कि राज्य के चौतरफा विकास के लिए निवेश आकर्षित करना और रोजगार पैदा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। डालमिया भारत की इस इकाई पर 567 करोड़ रुपये का निवेश होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यदि सरकार औद्योगिक घरानों को जमीन देती है, तो उन्हें इसका उपयोग उद्योग स्थापित करने के लिए करना चाहिए। इसे खाली न छोड़ें या इसके अतिक्रमण की अनुमति नहीं दें। गरीब किसानों, जरूरतमंदों और अन्य लोगों ने अपनी जमीनें दी हैं। उन्हें उम्मीद रहती है कि उद्योग लगने के बाद उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे और वे सशक्त हो सकेंगे।

उन्होंने कहा कि नई औद्योगिक नीति के तहत सरकार की प्राथमिकता प्रदेश में अधिकतम पूंजी निवेश लाना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Use the land given to the industrial houses: Soren

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे