यूएसऐड, डीएफसी ने महिलाओं को पांच करोड़ डॉलर की ऋण गारंटी देने के लिए कोटक बैंक के साथ समझौता किया

By भाषा | Updated: August 20, 2021 20:15 IST2021-08-20T20:15:07+5:302021-08-20T20:15:07+5:30

USAID, DFC tie up with Kotak Bank to provide $50 million loan guarantee to women | यूएसऐड, डीएफसी ने महिलाओं को पांच करोड़ डॉलर की ऋण गारंटी देने के लिए कोटक बैंक के साथ समझौता किया

यूएसऐड, डीएफसी ने महिलाओं को पांच करोड़ डॉलर की ऋण गारंटी देने के लिए कोटक बैंक के साथ समझौता किया

दो अमेरिकी संस्थानों ने, निजी क्षेत्र के ऋणदाता कोटक महिंद्रा बैंक के साथ गठजोड़ करके, संयुक्त रूप से भारतीय महिलाओं और छोटे व्यवसाय उधारकर्ता के लिए पांच करोड़ डॉलर (लगभग 372 करोड़ रुपये) की ऋण गारंटी प्रायोजित की है। एक बयान के अनुसार, यह कोटक महिंद्रा बैंक (केएमबी) को यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएस-ऐड) और यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (डीएफसी) द्वारा भारत भर में महिला लेनदारों, और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के लिए वित्त तक पहुंच बढ़ाने का समर्थन करने के लिए एक ऋण पोर्टफोलियो गारंटी है। इसने बताया कि केएमबी, एमएसएमई और सूक्ष्म ऋण देने के क्षेत्र में काम करने वाले गैर-बैंक ऋणदाताओं को ऋण प्रदान करेगा। इस कार्यक्रम से 30,000 महिला लेनदारों और 7,500 एमएसएमई को लाभ होने की संभावना है। केएमबी के समूह अध्यक्ष डी कन्नन ने कहा कि इस पहल से एमएसएमई और निम्न सामाजिक-आर्थिक क्षेत्रों से संबंधित महिला उद्यमियों को औपचारिक स्रोतों से ऋण उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। यूएसएड इंडिया की मिशन निदेशक वीना रेड्डी ने कहा, ‘‘भारत में महिलाएं कोविड-19 महामारी से बहुत अधिक प्रभावित हुई हैं और उन आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रही हैं जो सीधे उनके परिवारों और समुदायों की आजीविका पर असर डालती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: USAID, DFC tie up with Kotak Bank to provide $50 million loan guarantee to women

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Kotak Bank