अर्थव्यवस्था मजबूत होने के साथ अमेरिका में बेरोजगारी दावों में कमी

By भाषा | Updated: August 12, 2021 22:50 IST2021-08-12T22:50:39+5:302021-08-12T22:50:39+5:30

US unemployment claims decrease as economy strengthens | अर्थव्यवस्था मजबूत होने के साथ अमेरिका में बेरोजगारी दावों में कमी

अर्थव्यवस्था मजबूत होने के साथ अमेरिका में बेरोजगारी दावों में कमी

वाशिंगटन 12 अगस्त (एपी) अमेरिका में बेरोजगारी भत्ते का लाभ उठाने वालों की संख्या में पिछले सप्ताह कमी दर्ज की गई है। यह दर्शाता है कि नियोक्ता कम लोगों की छंटनी कर रहे हैं, ताकि वे रिकॉर्ड संख्या में खुली नौकरियों और उपभोक्ता मांग में वृद्धि को पूरा का कर सके।

श्रम विभाग ने बृहस्पतिवार को कहा कि बेरोजगारी सहायता दावे के मामले पिछले सप्ताह 3,87,000 से घटकर 3,75,000 रह गए।

कोविड-19 का प्रभाव के कम होने के साथ अर्थव्यवस्था तेजी से मजबूत हो रही है, यही वजह है कि जनवरी की शुरुआत में बेरोजगारी दावों की जो संख्या 9,00,000 से ऊपर पहुच गई थी वह अब लगातार घटने लगी है।

बेरोजगारी भत्ते के आवेदन को पारम्परिक तौर पर नौकरी बाजार की स्थिति के रूप में भी देखा जाता है। लेकिन महामारी के दौरान इसकी विश्वसनीयता पर ख़ासा प्रभाव पड़ा है।

अमेरिका के कई राज्यों में इन आंकड़ों में धोखाधड़ी हुई जिससे आंकड़े काफी बढ़ गये थे। बेरोजगारी भत्ते का लाभ उठाने के लिये बेरोजगार लोगों ने कई बार दावों के आवेदन भरे जिससे आंकड़ों में गड़बड़ी हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US unemployment claims decrease as economy strengthens

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे