एयरबस-बोइंग व्यापार विवाद को समाप्त करने के लिए अमेरिका, ईयू में सहमति बनी

By भाषा | Published: June 15, 2021 09:57 PM2021-06-15T21:57:56+5:302021-06-15T21:57:56+5:30

US, EU agree to end Airbus-Boeing trade dispute | एयरबस-बोइंग व्यापार विवाद को समाप्त करने के लिए अमेरिका, ईयू में सहमति बनी

एयरबस-बोइंग व्यापार विवाद को समाप्त करने के लिए अमेरिका, ईयू में सहमति बनी

ब्रसेल्स, 15 जून (एपी) अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच प्रतिद्वंद्वी विमान विनिर्माता कंपनियों बोइंग और एयरबस के सब्सिडी विवाद पर मंगलवार को सहमति बन गई। अमेरिका की व्यापार प्रतिनिधि ने यह जानकारी देते हुए कहा कि दोनों पक्ष में अरबों डॉलर के दंडात्मक शुल्क को चरणबद्ध तरीके से हटाने पर सहमति बनी है।

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच विवाद का केंद्र बने शुल्कों को निलंबित रखने के लिए पांच साल के करार पर सहमति बनी है। उन्होंने कहा कि यदि अमेरिकी कंपनियां यूरोप की कंपनियों के साथ उचित तरीके से प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाएंगी, तो इन शुल्कों को दोबारा लागू किया जा सकता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के नेताओं से मुलाकात के बीच ताई ने कहा कि आज की घोषणा से दोनों पक्षों के संबंधों में लंबे समय की अड़चन को दूर कर लिया गया है। ‘‘अब नजदीकी सहयोगियों के साथ लड़ने के बजाय अंतत: हम साझा जोखिम के लिए एक साथ आए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US, EU agree to end Airbus-Boeing trade dispute

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे