UP Budget 2025: 808736 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश?, गरीब, मध्यम वर्ग, किसान, महिला, युवा पर फोकस, देखें मुख्य बातें
By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 20, 2025 11:54 IST2025-02-20T11:38:42+5:302025-02-20T11:54:35+5:30
UP Budget 2025 Live: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया।

UP Budget 2025 Live
UP Budget 2025 Live: यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने यूपी विधानसभा में बजट पेश करना शुरू किया। 2025-26 के लिए राज्य का बजट 8,08,736 लाख करोड़ रुपये है, जो पिछले बजट से 9.8 प्रतिशत अधिक है। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य के वित्त वर्ष 2025-26 बजट में 22 प्रतिशत राशि अवस्थापना विकास के लिए, शिक्षा के लिए 13 प्रतिशत, कृषि व संबद्ध सेवाओं के लिए 11 प्रतिशत, चिकित्सकीय एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए छह प्रतिशत, सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों के लिए चार प्रतिशत राशि आवंटित की गई।
UP Finance Minister Suresh Khanna begins the budget presentation in the UP Vidhan Sabha pic.twitter.com/Bb7I9R8LGY
— ANI (@ANI) February 20, 2025
Size of state's Budget for 2025-26 at Rs 8,08,736 lakh crore, 9.8 pc higher than previous Budget: UP finance minister— Press Trust of India (@PTI_News) February 20, 2025
मंत्री सुरेश खन्ना ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य का बजट ‘जन हित’ का बजट है जिसे जनता के कल्याण को ध्यान में रखकर बनाया गया है। बजट से पहले अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए खन्ना ने कहा, "बजट में समाज के हर वर्ग- गरीब, मध्यम वर्ग, किसान, महिला, युवा और आम लोगों की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास किया गया है। सही मायने में यह जनहित का बजट है।"
खन्ना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी बधाई दी और कहा कि यह मुख्यमंत्री का नौवां बजट है। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में इस महत्वपूर्ण बजट को पेश किया जाएगा और वह बधाई के पात्र हैं। बजट पेश करने से पहले खन्ना ने अपने आवास पर पूजा-अर्चना की।
खन्ना ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पूजा की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, ''उत्तर प्रदेश सरकार के बजट 2025-26 की प्रस्तुति से पूर्व आराध्य का पूजन-अर्चन कर सभी के कल्याण की कामना की।'' मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट पेश करने से पहले अपने आवास पर अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक की।
#WATCH | Lucknow | UP Vidhan Sabha Speaker Satish Mahana says, "The state budget will be in the interest of the youth. Farmers, common man, infrastructure, development..." pic.twitter.com/zC1BA4gHh6
— ANI (@ANI) February 20, 2025
#WATCH | Lucknow: UP CM Yogi Adityanath reaches the Vidhan Sabha ahead of the presentation of the Budget today pic.twitter.com/19VFpafEKk— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2025